Monday, December 23, 2024

Lokasabha Election 2024: 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो, पता नहीं चलेगा… राणा ने ओवैसी ब्रदर्स को दी चेतावनी

Lokasabha Election 2024: बीजेपी नेता नवनीत राणा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने तेलंगाना में ओवैसी ब्रदर्स यानि अससुद्दीन और अकबरुद्दीन को 15 मिनट पुलिस हटाने की चुनौती दे दी. आपको बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में कहा था अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी गई तो हम बता देंगे किसमे हिम्मत है.

तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमे सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे- राणा

राणा भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के प्रचार में पहुंची थी. वहां उन्होंने कहा कि छोटा बोलता है पुलिस को 15 मिनट हटा दो हम बताएंगे कि बोले क्या कर सकता हैं. छोटे से मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमे सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड सिर्फ पुलिस को हटाया तो छोटे और बढे को यह पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां से गया.

Lokasabha Election 2024: हिंदुस्तान में रहना है तो आपको जय श्री राम बोलना होगा

बीते सप्ताह भी राणा ने कहा था कि जो लोग जय श्री राम नहीं बोलना चाहते, वो पाकिस्तान चले जाएंगे. उन्होंने ये बयान रविवार को गुजरात में दिया था. उन्होंने कहा था कि जो लोग जय श्री राम करना नहीं चाहते, वो पाकिस्तान जा सकते हैं. यह हिंदुस्तान है. अगर हिंदुस्तान में रहना है तो आपको जय श्री राम बोलना होगा. राणा महराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं.

ये भी पढ़ें:PM Modi nomination को मेगा इवेंट बनाने में जुटी बीजेपी, गंगा के घाट पर एक हजार ड्रोन्स बनायेंगे माहौल

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2014 में राणा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन उन्हें वहां सफलता नहीं मिली. साल 2019 में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी थी और वहां उन्होंने जीत हासिल की रही. 2024 में राणा को बीजेपी ने टिकट दिया है,

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news