Sunday, December 22, 2024

#KERALA में इलाज के दौरान मरीज ने की डॉक्टर की हत्या, विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर बैठे

तिरुअनंतपुरम : केरल (Kerala Doctor) में एक मरीज द्वारा इलाज करने वाले डॉक्टर पर हमला करने के मामले में बवाल मचा हुआ है. घटना के बाद डाक्टरों ने ह़ड़ताल कर दी है .

दरअसल मामला केरल (Kerala) के कोट्टारक्कारा तालुका के एक अस्पताल का है जहां पुलिस एक मरीज को ईलाज के लिए लेकर आई. मरीज के पैर में चोट लगी थी, इसलिए उसे तालुका के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था लेकिन जैसे ही डॉक्टर मरीज का इलाज करने लगी, उसके पैर पर पट्टी लगाने लगी,मरीज ने ड्रेसिंग रुम में ही पड़ी एक कैंची उठाकर डॉक्टर पर हमला कर दिया. जिस डाक्टर पर हमला हुआ है, उसकी पहचान 23 साल की डॉक्टर वंदना दास के रुप में हुई है.वंदना दास अस्पताल में सर्जन के तौर पर काम कर रही थी.

मरीज ने डॉक्टर समेत पांच लोगों पर किया हमला

इलाज करा रहे मरीज ने डॉक्टर पर अचानक हमला बोल दिया और सर्जिकल कैंची से ताबड़तोड़ मारना शुरु कर दिया. उस समय वहां कांस्टबल समेत कुछ और लोग भी मौजूद थे. हमलावर कैदी ने डॉक्टर के साथ साथ दूसरे लोगों पर भी हमला किया जिससे पांच और लोग भी घायल हुए . घायल डॉक्टर वंदना दास को तत्काल तिरुपवनंतपुरम  के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस अस्पताल में मरीज को बिना हथकड़ी के ही लेकर आई थी. मौका पाकर मरीज ने डॉक्टर पर हमला कर दिया.

डॉक्टर की मौत के बाद  मेडिकल छात्रो में गुस्सा है. पुलिस के रवैये के खिलाफ मेडिकल छात्रो ने 24 घंटे के लिए हड़ताल कर दिया है .

हलांकि इस मामले में केरल पुलिस के ADGP अजीत कुमार ने बताया कि अपराधी को पुलिस इलाज के लिए लेकर आई थी. उसने हमला तब किया जब डॉक्टर उशकी ड्रेसिंग कर रही थी. सबसे पहले उसने कांस्टेबल पर हमला किया फिर कुछ और लोगों पर हमला किया . सब वहां से भागने में सफल रहे केवल डॉक्टर वहां से नहीं निकल पाई.

इस समय मृतक डाक्टर का शव तिरुवनंतपुरम के KIMS अस्पताल में रखा गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news