Friday, March 14, 2025

IPL 2024: वैंकटेश अय्यर ने मारा सीजन का सबसे लंबा छक्‍का, स्टेडियम से बाहर निकली गेंद, देंखे वीडियो

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स की बीच शुक्रवार को दिलचस्प मुकाबला खेला गया. मैच में KKR ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पॉइंट टेबल में दूसरी पोजीशन हासिल की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए.

इसके बाद KKR ने सिर्फ 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. KKR के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 30 गेंदों पाए 3 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 50 रनों की पारी खेली. अय्यर की इस पारी से ज्यादा उनके सिक्स की चर्चा हो रही है, जो इस सीजन का सबसे लंबा सिक्स है.

IPL 2024: वैंकटेश अय्यर ने मारा 106 मीटर लंबा सिक्स

आपको बता दें की, वैंकटेश अय्यर ने 106 मीटर लंबा सिक्स करते हए गेंद को स्टेडियम के बार पहुंचाया दिया. IPL में इससे पहले कभी इतना लंबा छक्का किसी ने नहीं मारा. इससे पहले सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम पर था. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा सिक्स लगाया था. लेकिन अब वेंकटेश अय्यर पहले नंबर पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2024- सीएसके ने आरसीबी को पहले मुकाबले में छह विकेट से हराया 

कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्टेडियम में खेला गया था, जो कि RCB होम ग्राउंड है. जीत के साथ ही KKR बे IPL 2024 के होम ग्राउंड पर जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया. इससे पहले खेले गए 10 मैच होम ग्राउंड वाली टीमों ने जीते थे.

KKR की जीत

मैच की बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए. RCB के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्को की मदद से 83 रन की पारी खेली. इसके जवाब में KKR ने सिर्फ 16.5 ओवर में आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया. KKR के लिए वेंकटेश अय्यर ने 50 और सुनील नरेन ने 47 की पारी खेली.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news