IPL 2024: भारत में क्रिकेट की फोल्लोविंग क्या है ये तो हर कोई जानता है। गली गली में क्रिकेट के एक से बढाकर एक धुरंधर है और टीम इंडिया के खिलाडियों के तो क्या ही कहने। इस बीच क्रिकेट के मैदान में एक और धुआंधार बल्लेबाज़ नज़र में आया है जिसने अपने हुनर से बहुत कम वक्त में सबको अपना मुरीद बना लिया है।
खबर जुडी है पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा से जिसने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है. आशुतोष पहली बार IPL में खेल रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी को देखकर लोग हैरान हैं. इस बल्लेबाज ने 8वे नंबर पर उतरकर जिस तरह से अभी तक बल्लेबाजी की है, उसे देखकर उन्हें भविष्य का सुपरस्टार बताया जा रहा हैं. इस साल IPL में आशुतोष शर्मा छाए हुए हैं.
आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है
आशुतोष शर्मा ने IPL के 17वे सीजन में चार मैच खेले और इस दौरान 205.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आशुतोष ने इस दौरान 61 गेंदों का सामना किया है और 156 रन बनाए हैं. उनका औसत 52 का रहा हाउ. दाएं हाथ के बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर 61 रहा है. 8वें नंबर पर उतरकर 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. राशिद खान के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है आशुतोष ने जिन्होंने इस नंबर और या इससे निचले क्रम पर उतरकर 115 रन ठोके थे. आशुतोष न बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जित लिया है.
ये भी पढ़ें:IPL 2024 के 34वें मैच में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स से चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला
आशुतोष और रिंकू में एक समानता है ये है कि दोनों सातवे या आठवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं. आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने इस साल के IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से 6 मैच खेले हैं, जिसमे वह पांच बार बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. पांच पारियों में उनके नाम 83 रन दर्ज हैं. रिंकू सिंह क इस दौरान स्ट्राइक रेट 162.67 का है जबकि औसत 27.67 है. इससे पट लगता है कि आंठवे नंबर पर बल्लेबाजी के उतरने वाले आशुतोष शर्मा इस समय रिंकू से कहीं आगे हैं.
लोग उन्हें मिनी सूर्या भी कहने लगे हैं
आपको बता दें कि आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइज 20 लाख में ख़रीदा है. मध्यप्रदेश के रतलान में जन्मे आशुतोष शर्मा के पास बड़े बड़े शॉट खेलने की काबिलियत है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाग जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज पर जोरदार छक्का जड़ा जिसे देखते ही बन रहा था.उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तरह कई शार्ट लगाए. लोग उन्हें मिनी सूर्या भी कहने लगे हैं.