प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा के 63वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो प्रखंड के जीतपुर गांव में जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर के साथ पदयात्रा का हुजूम जीतपुर से निकल कर खैरवा पहुंचा, जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्सा बनें. शनिवार को पदयात्रा, खैरवा से एकडरी, श्रीपुर, कुदरकट, ब्रह्मपुर, धापहर,जुआफर, गोला पकडिया से होकर बनकटवा प्रखंड के छोटा पकही में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची. प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया.
अब सियार तर पुल के नीचे नहीं आएगा-प्रशांत किशोर
पदयात्रा के दौरान खैरवा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “कोई भी व्यक्ति देश में 400 – 500 किलोमीटर चलकर गांधी नहीं बन सकता. गांधी जैसे लोग एक – दो शताब्दी में एक बार पैदा होते हैं. मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे मैं गांधी होने या सुने जाने का हिम्मत भी रख सकता हूं. हम तो बस उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.” आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा प्रयास है, समाज से मथकर जनता के बीच से सही लोगों को चुनकर एक बेहतर विकल्प दिया जाए ताकि आपकी समस्याओं और तकलीफों का निवारण हो सके. अब सियार तर पुल के नीचे नहीं आएगा, हमने तय कर लिया कि अब किसी नेता या दल के साथ काम नहीं करेंगे.
pic.twitter.com/fxBEf0zuGh
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 3, 2022