बिहार: दिल्ली की यमुना के बाद अब गंगा नदी उफान पर है. जिसके चलते बिहार, यूपी के कई ज़िलों में अब बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के बक्सर में गंगा नदी का पानी चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है. गंगा का विकराल रूप देखते हुए दियारा इलाके के साथ जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है. जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने को लेकर सभी तैयारियां में जुट गई है.
तो वहीं दियारा के इलाके के लोग अब सुरक्षित स्थलों के चयन करने में लगे हुए हैं. गंगा का जल स्तर पिछले 24 घंटे के अंदर चेतावनी बिंदु के महज कुछ ही सेंटीमीटर नीचे रह गया है. रविवार की सुबह 7 बजे तक गंगा का जलस्तर 58.60 सेंटीमीटर पहुंच गया. जबकि गंगा का खतरे का निशान 59.32 सेंटीमीटर है. वहीं खतरे का निशान 60.32 सेंटीमीटर है.