Wednesday, November 13, 2024

G-20 Summit: सर्वदलीय बैठक में पहुंचे 40 दल, पीएम ने कहा सफल आयोजन के लिए टीम वर्क की ज़रुरत

सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में मौजूद नेताओं को सरकार ने साल भर में जी20 के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने जी-20 के जुड़े सभी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी नेताओं से सहयोग की अपील की. पीए ने कहा कि इन आयोजनों के लिए टीम वर्क की ज़रुरत हैं.

40 पार्टियों के अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने करीब 40 पार्टियों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया था. आपको बता दें भारत ने एक दिसंबर से जी-20 की आधिकारिक अध्यक्षता ग्रहण की है. इसको लेकर भारत को 200 से ज्यादा तैयारी बैठकों की मेजबानी करनी होगी. जो देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित की जाएंगी. अगले साल जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर होना है. और इससे पहले देशभर में तैयारी बैठकों के दौर होंगे जो 200 से ज्यादा होने की उम्मीद है.

जी-20 के लोगो में कमल का फूल होने पर ममता को आपत्ति
जी-20 की अध्यक्षता मिलने को सभी दलों ने सरकार को बधाई दी और इसे देश के लिए गौरव की बात बताया. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जी-20 ‘लोगो’ में कमल के फूल का इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई, हलांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहती क्योंकि अगर इसकी चर्चा विदेशों में होगी तो ये बारत की बदनामी जैसा होगा. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि जी20 की अध्यक्षता मिलने किस एक पार्टी की सफलता नहीं है बल्कि ये पूरे देश के लिए गौरव की बात हैं.


Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news