बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को 31 मार्च को रामनवमी जुलूस के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में सासाराम स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है.
इनके गिरफ्तारी की पुष्टि शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने की है. डीआईजी ने कहा है कि जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. रोहतास पुलिस ने इस मामले में एक प्रेस विज्ञापति भी जारी की है. जिसे पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.
रोहतास पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति।@bihar_police @IPRD_Bihar @shahabad_police pic.twitter.com/JfvhT88gm5
— Rohtas Police (@RohtasPolice) April 29, 2023
सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास पुलिस पूर्व विधायक को नगर थाना की पुलिस ने सासाराम स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने अब इन्हें अरेस्ट कर लिया है.
जो गलत करेगा उसकी गिरफ्तारी होगी-सीएम
बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पुलिस कार्रवाई पार्टी या धर्म देखकर नहीं होती जो गलत करेगा उसपर कार्रवाई होगी.
सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पुलिस कार्रवाई पार्टी या धर्म देखकर नहीं होती जो गलत करेगा उसपर कार्रवाई होगी. #Bihar #sasaram #RamNavamiViolence #biharviolence #NitishKumar pic.twitter.com/nvKK1Zpina
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 29, 2023
इस मामले में तीन बीजेपी नेता कर चुकें है सरेंडर
इससे पहले रामनवमी जुलूस के बाद हुए हिंसा और पत्थरबाजी मामले में बीजेपी के तीन नेताओं ने बीते 17 जनवरी को शिवसागर थाना में सरेंडर किया था. तीन सरेंडर करने वालों में डॉ शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा और रॉबिन केसरी शामिल हैं.
जवाहर प्रसाद 5 बार सासाराम विधानसभा सीट से रहे है विधायक
मालूम हो कि, जवाहर प्रसाद सासाराम विधानसभा क्षेत्र का 5 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 1990 में वह पहली बार विधायक बने थे. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में सासाराम सीट जेडीयू के पास जाने से इन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया था. अब रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी मामले में पुलिस की यह कार्रवाई की गई है. पुलिस टीम का इस मामले में नामजद आरोपियों पर आत्मसमर्पण के लिए दबिश भी जारी है.