कटिहार बिहार के कटिहार जिले में बिजली की मांग कर रहे प्रदर्शकारियों ने पर पुलिस ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो लोगों के मौत की खबर है और कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
पावर कट से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
मामला कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र का है जहां आज स्थानीय लोगों ने बिजली की किल्लत से परेशान होकर सड़क पर निकलकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और लोकल लोगों के बीच झड़प हो गई . पुलिस कर्मियों के मुताबिक लोगों ने बिजली विभार के कार्यालय पर पतथरबाजी कर तोड़ फोड़ किया और पुलिस वालों के उपर भी पत्थर चलाये . जवाब में पुलिसवालों ने लोगों को तीतर बितर करने के लिए फायरिंग कर दी. मरने वालों में बसल गांव के रहने वाले 34 साल के खुर्शीद आलम और 32 साल के नियाज आलम शामिल हैं. इन दोनों के मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
Bihar: A clash broke out between locals & Police in Kathihar during a protest against the electricity department
People pelted stones and vandalised the office of the Electricity Department. One person has died and 2 are injured in this incident. DM and SP present on the spot:… pic.twitter.com/q47B9cOXux
— ANI (@ANI) July 26, 2023
आपको बता दें कि इन दिनों बिहार में लोग भीषण गर्मी और उमस का समाना कर रहे हैं. बिजली आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर है. लोग 24 घंटे में एक एक घंटे बिजली के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में बारसोई में आम लोगों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूटा और आज करीब तीन बजे बारसोई में लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर निकल आये. बिजली विभाग के बाहर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियो के उग्र रुख को देखते हुए पुलिस ने लोगों के खदेड़ने की कोशिश की.इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगो ने बिजली विभाग पर पत्थरबाजी करनी शुरु कर दी.पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्होंने हंगामा रोकने के लिए हवाई फायरिंग की.
विपक्ष ने सरकार को घेरा
पुलिस फायरिंग की खबर आग की तरह पूरे बिहार मे फैली. इस मामले पर विपक्ष ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है.बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने घटना की निंदा करते हुए मांग की है कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिये.
"ये हिटलरशाही, तानाशाही सरकार… लोकतंत्र को लाठीतंत्र में बदलना चाहते हैं" https://t.co/NW9JAaKPdf
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) July 26, 2023
विजय सिन्हा ने कहा बिहार में सरकार पर हिटलरशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है.अपने हक के लिए जो लोग आवाज उठाते हैं उन्हें पुलिस कभी डंडा मारती है तो कभी गोली मार देती है . पिछले कुछ दिनो से लगातार ऐसी घटनाओं में लोगों की जानें जा रही है. विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य का हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार को तुंरत अपने पद से इस्तीफा देने चाहिये .