अजय कुमार,रिपोर्टर भागलपुर:प्रेमी युगल जोड़ों की अब सैनडिस कंपाउंड में खैर नहीं.सैनडिस कंपाउंड में चारों तरफ थप्पड़बाज महिला पुलिसकर्मी police officer घूम रही है.भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड से ऐसे ही एक मामले का वीडियो सामने आया है.जहां कपल पार्क के अंदर बैठकर बात कर रहे थे. इस दौरान तिलकामांझी थाने की पुलिस पहुंची .जैसे ही प्रेमी युगल जोड़ी ने पुलिस को आते देखा दोनों वहां से तेजी से दौड़कर भागने लगे.इस दौरान महिला पुलिस कर्मी ने युवती को पकड़ लिया और जमकर थप्पड़ चलाने शुरू कर दिया.जब तक वह कुछ बताती तब तक युवती को महिला पुलिस कर्मी दो-चार थप्पड़ लगा चुकी थी.
महिला police officer का थप्पड़ मारना कहां तक सही?
दोनों कपल से पूछताछ की गई तो पता चला दोनों दोस्त हैं और पुलिस से डर कर वह भागने लगी थी.तभी पुलिसकर्मियों ने उसे पार्क से निकालने और इस तरह पार्क में नहीं बैठने की हिदायत देकर छोड़ दिया.वही इस मामले को लेकर जब वहां पत्रकार दरोगा जिया उल हक से बात करना चाहा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमें मामला संदिग्ध लगा इस कारण से लड़के लड़कियों से पूछताछ की जा रही थी.पूछताछ के दौरान पता चला दोनों आपस में दोस्त थे.जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.अब सवाल यह उठता है कि महिला पुलिसकर्मी को इस तरह बिना कुछ जाने समझे क्या युवती को सरेआम सबके बीच थप्पड़ मारना उचित है? क्या इस पर कोई कानून लागू नहीं होता?