Sunday, September 8, 2024

RJD नेता Fateh Bahadur singh का विवादास्पद बयान, देवी दुर्गा को बताया काल्पनिक,रामचतरित मानस पर उठाया सवाल

रोहतास : बिहार में इन दिनों जैसे हिंदु देवी देवतओं के अपमान और इस के जरिये पब्लिसिटी पाने की  पंरपरा शुरु हो गई है. हाल ही में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस की तुलना पोटोशियम साइनाइट से कर दी थी, अब बिहार आरजेडी के ही विधायक Fateh Bahadur singh ने देवी दूर्गा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.

 

Fateh Bahadur singh के बयान से लोगों का गुस्सा भड़का

Fateh Bahadur ने दूर्गा पूजा के असवर पर ही ऐसी टिप्पणी कर डाली की लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. आरजेडी नेता फतेह बहादुर ने देवी दूर्गा को काल्पनिक और मनगढ़त बता दिया. देवी दुर्गा को काल्पनिक बताते हुए Fateh Bahadur ने कहा है कि देवी दूर्गा का कहीं कोई अस्तित्व नहीं है,यह मनगढ़ंत कहानी है.

Fateh Bahadur singh ने खुद को बताया महिषासुर का वंशज

फतेह बहादुर ने खुद को महिषासुर का वंशज बताया और कहा कि महिषासुर उनके पूर्वज थे. फतेह बहादुर के इस बयान के सामने आते ही रोहतास में डेहरी से राजद विधायक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज लोगों ने उसका पुतला फूंका और विधायक के खिलाफ खूब जमकर नारेबाजी  की.

रामचरितमानस पर अनर्गल टिप्पणी

आरजेडी विधायक Fateh Bahadur singh ने ना केवल मां दूर्गा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की बल्कि पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर भी सवाल उठाया और अनर्गल बकवास की. फतेह बहादुर ने कहा कि अगर देवी दूर्गा का अस्तित्व था तो ब्रिटिश हुकूमत के समय उन्होंने आकर भारत को क्यों नहीं बचा लिया. अगर वह तीनों लोकों की देवी थीं तो क्या भारत में ही तीनों लोक हैं. उन्होंने दुर्गा पूजा जैसे आयोजन को फिजूल खर्ची बताया.आरजेडी नेता ने यह भी कहा कि वाल्मीकि रामायण के अनुसार गौतम बुद्ध पहले आए और राम बाद में आए. इतना ही नहीं उन्होंने देवी दुर्गा और भगवान शिव के संबंध पर भी आपत्ति दर्ज किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news