दिल्ली : दिल्ली और आस पास के इलाकों में लगातार बारिश Delhi Rain के कारण दिल्ली में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है . हलांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ घंटे दिल्ली वालों को बारिश Delhi Rain से राहत मिलेगी. तेज बारिश नहीं होगी.
Delhi Rain से बाढ़ का खतरा बरकरार
आशंका जताई जा रही है मंगलवार तक यमुना का जल स्तर खतरे निशान को पार कर जायेगा. हथिनी कुंड बैराज से प्रति घंटा करीब 3 लाख क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा जा रहा है. दिल्ली सरकार ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए संभावित निचले इलाकों में मुनादी करानी शुरु कर दी है. कुछ इलाकों से लोगों को निकाला भी जा रहा है. दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने इसके बारे में जानकारी दी.
#WATCH | Delhi's PWD Minister Atishi says, "…As per our calculations, it seems that by tomorrow morning, the water level of river Yamuna will cross the danger mark. We are monitoring the flow of water in case the rainfall continues…It is expected that the river will cross the… pic.twitter.com/ReK4DWDZ6a
— ANI (@ANI) July 10, 2023
प्रगति मैदान टनल एहतियातन बंद
दिल्ली सरकार ने इसे देखते हुए दिल्ली में फ्लड वार्निंग भी जारी की है. अब सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए एहतियातन प्रगति मैदान टनल को बंद कर दिया है. टनल के बाहर बैरिकेड्स लगा दिये गये हैं ताकि कोई अंदर ना जाये. दिल्ली के ज्यादातर टनल्स में पानी भरा है.
#WATCH | Pragati Maidan Tunnel in Delhi temporarily closed for traffic due to waterlogging. Several parts of the city are facing waterlogging due to incessant rainfall.
A security guard at the tunnel, Sanjeev Kumar says, "This was closed by the Police personnel yesterday. All… pic.twitter.com/iPEomLyTNv
— ANI (@ANI) July 10, 2023
ये भी पढ़ें :-
Delhi Flood Warning: दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा,सरकार ने जारी किया फ्लड वॉर्निंग
ये टनल रिंग रोड से इंडिया गेट की तरफ जाता है औऱ इससे लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से राहत मिलती है लेकिन टनल के अंदर जल जमाव की आशंका को देखते हुए इसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अलग अलग हिस्सों में जल जमाव की स्थिति को देखते हुए प्रगति मैदान टनल को अस्थाई रुप से बंद किया गया है. टनल के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड के मुताबिक टनल को पुलिसकर्मियों ने बंद किया है. इस बीच दिल्ली में यमुना जल स्तर के ताजा हालत की जानकारी के लिए दिल्ली की PWD मंत्री आतशी ने वोट में जाकर जायजा लिया.
#WATCH दिल्ली: लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने यमुना नदी का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/PssFbVHKSC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023