दिल्ली
दिल्ली में बीजेपी और केजरीवाल सरकार का टकराव आये दिन की बात हो गई है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला मुफ्त योगा प्रोग्राम को लेकर है. दिल्ली सरकार ’दिल्ली की योगशाला’ नाम से मुफ्त योगा प्रोग्राम चलाती है. योग स्वास्थ्य के लिए जरूरी है ,ये प्रधानमंत्री मोदी भी कहते हैं और देश विदेश में योग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोग्राम चलाने के लिए उत्साहित भी करते हैं लेकिन दिल्ली में उल्टा हो रहा है. योग को प्रधानमंत्री का समर्थन होने के बावजूद मुफ्त योगा क्लासेस बंद किया जा रहा है.1 नवंबर यानी आज से दिल्ली की मुफ्त योगा क्लासेस को बंद कर दिया गया है.उप राज्यपाल से इसे आगे जारी रखने के लिए इजाजत मांगी गई थी लेकिन एलजी की तरफ से इजाजत का फरमान जारी नहीं हुआ है.
मुफ्त योगा क्लासेस जारी रहेगी-सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में FREE YOGA क्लासेस बंद कराने को लेकर उठे बवाल को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केरजीवाल ने दिल्ली की जनता को आश्वत किया है कि दिल्ली में FREE YOGA की क्लासेस बंद नहीं की जायेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली में इन्होंने Yoga रोकने की कोशिश की.पर हम रुकने वाले नहीं हैं.
इन्होंने Yoga रोकने की कोशिश की, पर हम रुकने वाले नहीं।
17,000 नहीं, 17 Lakh लोगों को Yoga कराएंगे, एक दिन दिल्ली के 2 Cr लोगों को Free में Yoga सिखाएंगे—ये हमारा मकसद है।
Punjab में 3 Cr लोगों को Yoga सिखाएंगे।
Gujarat में सरकार बनाकर वहां भी करेंगे।
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/BqYZBLri4I
— AAP (@AamAadmiParty) November 1, 2022
अधिकारियो को डरा कर बंद कराई जा रही है FREE YOGA योजना-मनीष सिसोदिया
दरअसल 31 अक्टूबर को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में अफसरों को डरा धमका कर सरकार की FREE YOGA योजना को बंद कराया जा रहा है.1 नवंबर यानी आज से दिल्ली में मुफ्त योग योजना को बंद कर दिया गया है. इस मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने उप राज्यपाल विनय सक्सेना को इस संबंध में फाइल भी भेजी है लेकिन उप राज्यपाल ने इस योजना को चलाये रखने की अनुमति नहीं दी . डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि ये योजना आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुरु की है इसलिए बीजेपी इसे बंद कराने और जनता को अच्छे स्वास्थ्य से दूर रख रही है.
दिल्ली की योगशाला को जारी रखने का मेरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की मंज़ूरी के बाद LG साहब को भेजा गया था जिस पर अभी तक उन्होंने खुद कोई निर्णय नहीं लिया है.
लेकिन इस बीच अफ़सरों से मुफ़्त योग क्लास बंद करने का निर्णय करा दिया गया है. https://t.co/SsxBPipHMY
— Manish Sisodia (@msisodia) October 31, 2022
अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हल्ला बोल दिया है. मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि उनकी मुफ्त योगा योजना जारी रहेगी. केवल दिल्ली ही नहीं यहां जहां भी उनकी सरकार है,जैसे पंजाब में भी मुफ्त योगा की क्लासेस दी जायेगी और अगर गुजरात में सरकार बनेगी तो गुजरात में भी ये योजना लागू की जायेगी.