Sunday, November 3, 2024

Delhi Rains: पहली बारिश में दिल्ली बेहाल, जाम और जलभराव ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

Delhi Rains: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. कर्तव्य पथ से लेकर दक्षिण दिल्ली तक बेहाल है. सड़कों पर ट्रेफिक जाम की स्थिति है. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए छत गिरने के हादसे के बाद वहां भी आवागमन प्रभावित है.

Delhi Rains: पहली बारिश में ही दिल्ली बेहाल

मानसून की पहली बारिश में ही दिल्ली के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर चुका है. कई जगहों पर कारों और ट्रकों को पानी में डूबे हुए देखा गया है, जबकि कई जगहों पर लंबा जाम लग चुका है. ऐसा ही कुछ नोएडा में भी देखने को मिला है.
सेंट्रल दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली तक जलजमाव देखने को मिला है. शांति पथ पर भी बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई हैं. मिंटो रोड पर इतना पानी है की ट्रक डूबे नज़र आ रहे हैं

बीजेपी पार्षद का अनोखा विरोध

इधर बारिश से दिल्ली बेहाल हुई नहीं कि उधर बीजेपी का विरोध शुरु हो गया. बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध के तौर पर भीषण जलभराव के बीच को नाव चलाई. उन्होंने कहा, “…सभी PWD नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. उन्होंने मानसून से पहले इनकी सफाई नहीं करवाई. इससे जलभराव हो गया है… विनोद नगर जलमग्न हो गया है…”

सोमनाथ भारती ने दक्षिण दिल्ली को कहा घबराए नहीं

वहीं दक्षिण दिल्ली खासकर एम्स से सटे इलाकों में हुए जल भराव के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती लोगों को मैसेज भेज आश्वस्त कराया है कि जल्द हालात पर काबू पा लिया जाएगा. सोमनाथ भारती ने लिखा, “दोस्तों, यह आपातकालीन समय है. मैं सुबह 4.30 बजे से इस मुद्दे पर काम कर रहा हूँ. MCD/PWD/BSES/बाढ़/आपदा/DM कार्यालय की टीमें साइट पर हैं. उनके प्रयासों से पानी कम होना शुरू हो गया है, लेकिन बेसमेंट आदि में पानी निकालने के लिए पंप की आवश्यकता है. कृपया ऐसे सभी स्थानों को नाम, पता, व्हाट्सएप नंबर के साथ 8588815543 पर साझा करें ताकि व्यवस्था की जा सके. इस आपातकालीन स्थिति में आपके साथ सोमनाथ भारती”
वैसे ये हाल सिर्फ दिल्ली का नहीं पूरा एनसीआर प्रभावित है. उत्तर प्रदेश के नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ. वीडियो नोएडा सेक्टर 62 से है.

ये भी पढ़ें-Delhi Airport Roof collapses: भारी बारिश में हुआ हादसा, 6 घायल, टर्मिनल-1 से सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news