Delhi Rain: चंद घंटों की बारिश में दिल्ली एनसीआर पानी पानी हो गया. हालत ये हुई की करीब 1200 करोड़ की लागत से बनीं नई संसद की छत टपकने लगी, जिसका वीडियो कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शेयर किया. ये वहीं इमारत है जिसका उद्घाटन पिछले साल 28 मई 2023 को हुआ था.
नई संसद की टपकने लगी छत, प्रेस क्लब में भरा पानी
पिछले साल बारिश के दौरान यहां जल जमाव देखने को मिला था और अब छत ही टपकने लगीं. वैसे ये सिर्फ नई संसद का नहीं था . ल्युटेंस दिल्ली में बने चौथे स्तंभ कहें जाने वाले मीडिया के प्रेस क्लब में भी पानी भरा था. खबरों की गहमागहमी की जगह पत्रकार यहां मॉनसून ऑफर का लुत्फ उठा रहे थे.
कई पत्रकार एक्स पर ट्विट कर बता रहे थे की कैसी देर रात या आदी रात बड़ी मुश्किलों के बाद वो घर पहुँचें. ये हाल तकरीबन दिल्ली और एनसीआर वालों का रहा.
Delhi Rain: मयूर विहार में 6.30 से 7.30 के बीच हुई 89.5 मिमी बारिश
मौसाम विभाग की माने तो दिल्ली के मयूर विहार में तो इतनी बारिश हुई की उसे बादल फटने जैसा माना जा सकता है. जी हैं बुधवार को शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे के बीच मयूर विहार में 89.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसे आईएमडी ने ‘बादल फटने’ के करीब बताया.
आपको बता दें, मौसम विभाग 10 मिमी प्रति घंटे की बारिश को ‘हल्का’ मानता है; 10-20 मिमी प्रति घंटे की बारिश ‘मध्यम’ होती है; 20-30 मिमी ‘तीव्र’ होती है; 30-50 मिमी प्रति घंटे की बारिश ‘बहुत तीव्र’ होती है; 50-100 मिमी प्रति घंटे की बारिश ‘बेहद तीव्र’ होती है और 100 मिमी प्रति घंटे से अधिक की बारिश ‘बादल फटने’ की स्थिति होती है.
बुधवार से गुरुवार सुबह तक हुई 100 मिमी से ज्यादा बारिश
बात अगर पूरी दिल्ली और एनसीआर की करें को. दिल्ली के कई मौसम केंद्रों ने गुरुवार सुबह तक 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की. बुधवार शाम से एनसीआर में गरज के साथ शुरु हुई बारिश रात भर जारी रही.
शुरुआती बेहद तेज़ बारिश जो 50 मिमी प्रति घंटे से ज़्यादा बताई जा रही है उसमें शहर का हाल ये हुआ की जलभराव के साथ-सात हवाई यातायात भी बाधित हो गया. मौसम अधिकारियों ने बताया कि हालांकि बुधवार रात 8:30 बजे के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आई, लेकिन दिल्ली के ज़्यादातर हिस्सों में सुबह 2.30 बजे तक बारिश होती रही, उसके बाद बादल छंटने लगे.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमानों से पता चलता है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है, साथ ही गुरुवार को शेष दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को सुबह 8.30 बजे से गुरुवार को सुबह 5:30 बजे तक के IMD डेटा से पता चलता है कि सफदरजंग सहित कई स्टेशनों पर ‘भारी’ बारिश हुई है. IMD 24 घंटे की अवधि में 64.4 मिमी से अधिक बारिश होने पर बारिश को ‘भारी’ मानता है.
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम सभी जगह दिखा जलजमाव
गुरुवार सुबह 5.30 बजे तक, सफदरजंग में 107.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी; पालम में 68.3 मिमी; दिल्ली विश्वविद्यालय में 104.5 मिमी और पूसा – ओल्ड राजेंद्र नगर के सबसे नजदीकी स्टेशन, जहां पिछले शनिवार को बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी – में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई.
नजफगढ़ में 112.5 मिमी और मयूर विहार में 147.5 मिमी बारिश हुई. नरेला में मध्यम बारिश (39.5 मिमी) और पीतमपुरा में भी (45.5 मिमी) बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी के तीन घंटे के बारिश के आंकड़ों से पता चला है कि बुधवार को शाम 5.30 बजे से 8.30 बजे के बीच शहर में 79.2 मिमी बारिश होने के बाद, अगले तीन घंटों में रात 11.30 बजे तक केवल 15.2 मिमी बारिश हुई. हलांकि सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच किसी भी मौसम केंद्र पर बारिश दर्ज नहीं की गई.
ये भी पढ़ें-Pooja Khedkar UPSC : पूजा खेलकर की गई अफसरी,अब कभी नहीं बन पायेगी IAS-IPS Officer