दिल्ली में यमुना का जलस्तर सुबह के मुकाबले फिलहाल स्थिर है. दोपहर 1 बजे से 4 बजे की बीच वॉटर लेवल एक ही जगह पर रहा, उसमें बढ़ोतरी नहीं हुई है . दोपहर 1 बजे और दो बजे यमुना का जलस्तर 208.62 मीटर पर था जो शाम 4 बजे तक बना रहा. शाम 6 बजे दशमलव 4 मीटर की बढ़ोतरी हुई है. हलांकि इस बढ़ोतरी के बाद भी ये राहत की बात है .
Delhi | Today at 6 pm, the water level of River Yamuna was recorded at 208.66 metres.
— ANI (@ANI) July 13, 2023
सुश्रुत ट्रामा सेंटर में बाढ़ का पानी घुसा
लेकिन इस बीच बुरी खबर ये है कि आउटर रिंग रोड पर सिविल लाइन्स स्थित दिल्ली सरकार के अस्पताल सुश्रुत ट्रामा सेंटर में पानी घुस गया है. इस अस्पताल में कुल चालीस मरीज़ एडमिट थे, जिनमें से तीन वेंटिलेटर पर थे . इन सभी को एलएनजेपी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.
बीजेपी नेताओं के आप पर आरोप
दिल्ली के निचले इलाकों के साथ-साथ वीआईपी इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस जाने से हालत खराब हो रही है. इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर अपने शीश महल में बैठकर तमाशा देखने का आरोप लगाया है. अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है “अरविंद केजरीवाल सिर्फ़ भागने की राजनीति करना जानते हैं. जिम्मेदारियों से भागने का उनका पुराना इतिहास रहा है. इतिहास में उनका लेखा जोखा एक भगोड़े नेता के रूप रखा जाएगा. दिल्ली में धुंध हो तो पंजाब ज़िम्मेदार, स्मॉग हो तो बीड़ी पीने वाले अलाव जलाने वाले मज़दूर चौकीदार ज़िम्मेदार, अस्पतालों में भीड़ हो तो बिहार वाले ज़िम्मेदार, कोविड में मिसमैनेजमेंट हो तो यूपी वाले जिम्मेदार और अब बाढ़ के लिए हरियाणा जिम्मेदार. अनुराग ठाकुर ने सवाल किया है कि आखिर केजरीवाल कब तक अपनी जिम्मेदारियां दूसरों के कंधे पर डाल के बेचारी और बचकानी राजनीति के मास्टर माइंड बने रहेंगे.
बाढ़ में केंद्र सरकार ने 8 हजार करोड़ की फौरी मदद दी- अनुराग ठाकुर
हिमाचल से आने वाले केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब वो हिमाचल की ओर निकल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. अब तक लगभग 88 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बाढ़ में मदद के लिए सभी राज्यों को लगभग ₹8000 करोड़ की त्वरित मदद दी गई है.
मनोज तिवारी ने भी लगाये आरोप , सीएम से मांगा इस्तीफा
इस बीच दिल्ली के एक और सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने भी दिल्ली सीएम पर तंज किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि – पानी केजरीवाल के घर के क़रीब पहुंचा तो निकले बाहर, लेकिन जब निकले तो दी मनहूस खबर कि दिल्ली में ३ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद , केजरीवाल नाकाम साबित इस्तीफा दे.
दिल्ली में लोकसभा की 7 सीट, सभी पर बीजेपी काबिज
आपको बता दें, इस समय दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार है लेकिन उनके पास एमसीडी को छोड़ किसी भी क्षेत्र में पूरा अख्तियार नहीं है. केंद्र के अध्यादेश के बाद अफसरों पर भी केजरीवाल की पकड़ नहीं है. ऐसे में दिल्ली की 7 में से 7 लोकसभा सीट पर काबिज बीजेपी सांसद की भी बड़ी जिम्मेदारी बनती है. ये बी सच है कि दिल्ली की व्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा उपराज्यपाल और केंद्र के पास है. ऐसे में सामान्य समय में दिल्ली पर कब्जा की लगाम अपने हाथ में रखने की कोशिश करने वाली बीजेपी आपदा के समय केजरीवाल को जिम्मेदार कैसे ठहरा सकती है. आपदा के इस वक्त दिल्ली की जनता अपने सांसद अपने विधायकों और जन प्रतिनिधियों से मदद की उम्मीद लगाए बैठी है. लेकिन बीजेपी है कि नूरा कुश्ती में मसरूफ है. ये वक्त जो साथ रहकर जनता को राहत देना का है उस वक्त वो आपदा में अवसर की तलाश कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि जो ताकत जनता को राहत देने में लगनी चाहिए थी वो ताकत आप और बीजेपी दोनों एक दूसरे की बखिया उधेड़ने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- किशोरों के लिए यौन सहमति की उम्र पर विचार करने का समय आ गया…