Delhi Airport Roof collapses: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. एयरपोर्ट में टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से टैक्सियों और कारों को नुकसान पहुंचा. इस दुर्घटना में 1 की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हैं. दुर्घटना शुक्रवार को हुई भारी बारिश की वजह से हुई.
Delhi Airport Roof collapses:, 5.30 बजे मिली छत गिरने की सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली फायर सर्विस को एयरपोर्ट पर छत गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बताया जा रहा है छत की चादर के साथ ही सपोर्ट बीम भी गिर गई जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा. हलांकि सभी घायलों को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.” यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो. घटना के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने टर्मिनल 1 से सभी प्रस्थानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है, और सुरक्षा उपाय के रूप में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं.
#WATCH दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से 4 लोग घायल हो गए।
(वीडियो सोर्स- दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/zIB0oQ4d3Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
मंत्री ने कहा मैं व्यक्तिगत तौर पर कर रहा हूं निगरानी
वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से घटना की निगरानी कर रहे हैं और बचाव अभियान अभी भी जारी है. नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से टी1 दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूं. घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइनों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.”
Personally monitoring the roof collapse incident at T1 Delhi Airport. First responders are working at site. Also advised the airlines to assist all affected passengers at T1. The injured have been evacuated to hospital. Rescue operations are still ongoing.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) June 28, 2024
भारी बारिश से दिल्ली बेहाल
दिल्ली और उसके आस-पास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार की सुबह गरज और बिजली के साथ लगातार बारिश हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में जलभराव हो गया और सड़कें जलमग्न हो गईं.