Monday, December 23, 2024

Delhi Airport Roof collapses: भारी बारिश में हुआ हादसा, 1 की मौत, 5 घायल, टर्मिनल-1 से सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित

Delhi Airport Roof collapses: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. एयरपोर्ट में टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से टैक्सियों और कारों को नुकसान पहुंचा. इस दुर्घटना में 1 की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हैं. दुर्घटना शुक्रवार को हुई भारी बारिश की वजह से हुई.

Delhi Airport Roof collapses:, 5.30 बजे मिली छत गिरने की सूचना

रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली फायर सर्विस को एयरपोर्ट पर छत गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बताया जा रहा है छत की चादर के साथ ही सपोर्ट बीम भी गिर गई जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा. हलांकि सभी घायलों को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.” यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो. घटना के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने टर्मिनल 1 से सभी प्रस्थानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है, और सुरक्षा उपाय के रूप में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं.

मंत्री ने कहा मैं व्यक्तिगत तौर पर कर रहा हूं निगरानी

वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से घटना की निगरानी कर रहे हैं और बचाव अभियान अभी भी जारी है. नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से टी1 दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूं. घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइनों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.”

भारी बारिश से दिल्ली बेहाल

दिल्ली और उसके आस-पास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार की सुबह गरज और बिजली के साथ लगातार बारिश हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में जलभराव हो गया और सड़कें जलमग्न हो गईं.

ये भी पढ़ें-Asaduddin Owaisi: दिल्ली आवास पर स्याही फेंके जाने पर बोले- अमित शाह और ओम बिरला कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news