दानापुर (रिपोर्टर-पंकज राज) बिहार में एक बार फिर अवैध शराब का जखीरा जब्त हुआ है .तस्करों ने एक बार फिर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन इस बार वो सफल नहीं हो पाये . पुलिस ने मौके पर आकर करीब एक करोड़ की शराब जब्त कर ली है.
Dnapur में मिनिरल वाटर के गोदाम से हो रही थी तस्करी
मामला नेउरा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर मोड़ के पास पर मिनरल वाटर के गोदाम पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध शराब की छापेमारी करते हुए गोदाम से करीब 400 कार्टून अलग अलग ब्रांडों के अंग्रेजी शराब जप्त की गई हैं. हालांकि पुलिस की आने की सूचना मिलते ही शराब तस्कर माफिया फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ये जखीरा नये साल के जश्न के लिए मंगाई गयी है. एक ट्रक में भरे महंगे शराब के 400 कार्टून में भरे लगभग एक करोड़ की शराब को नेउरा थाना पुलिस ने जप्त किया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी की रोज उड़ रही है धज्जियां ,Jhanabad में 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
Danapur: ट्रैक में भरे 400 कार्टून लगभग 3591 लीटर
आपको बता दें कि, इसके अलाव शराब सप्लाई के लिए लगाई गई एक कार को भी बरामद किया है. थाना क्षेत्र के मिनरल वॉटर और बिस्कुट गोदाम के आड़ मे शराब का कारोबार चलाया जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली. यह बरामदगी थाना क्षेत्र के बसौढ़ गांव में मौजूद मिनरल वाटर गोदाम से किया गया है. नेउरा थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी के मुताबिक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बसौढ़ गांव में शारब की बाड़ी खेप लाई गई है.सूचना के आधार पर छापेमारी कर गोदाम के अंदर से ट्रैक में भरे 400 कार्टून में लगभग 3591 लीटर महंगी शराब के साथ एक कार भी बरामद की गई है. इससे जुड़े लोगों का पता लगाया जा रहा है और आगे की करवाई मे जुट गई है. बिहार में ऐसा एक दिन नहीं जब शराबबंदी का मजाक न उड़ाया जाता हो.