भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को पैर और माथे में मामलू चोट लगी है. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया.
रेलिंग से टकराई कार
पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. जब हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच उनकी कार रेलिंग से टकरा गई. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई जिसे बड़ी मुश्किलों के बाद बुझाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी में आग से पहले ही पंत (Rishabh Pant) गाड़ी से निकल गए थे. हादसे में पंत के पैर और सर पर ज्यादा चोट लगी है. देहरादून मैक्स अस्पताल में डॉ आशीष याग्निक ने बताया की ऋषभ पंत को उनके अस्पताल लाया गया है. डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है. अभी चिंता की बात नहीं लग रही और वे स्थिर हैं. डॉक्टरों की टीम की जांच पूरी होने के बाद एक विस्तृत चिकित्सा बुलेटिन जारी किया जाएगा. अभी ऑर्थोपेडिक और प्लास्टिक सर्जन को बुलाया है.
हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच हुआ हादसा
आपको बता दें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी के चलते बांग्लादेश दौरे से लौट आए थे. उन्हें इंजरी की वजह से बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से ब्रेक दिया गया है. बांग्लादेश दौरे को बीच में छोड़ लौटे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे.
हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) स्वपन किशोर ने बताया की क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच हुआ. ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ.
झपकी लगने से हुआ हादसा
हरिद्वार SP ग्रामीण, स्वपन किशोर ने बताया की “कार में रिषभ पंत अकेले थे और उनका खुद का मानना है कि शायद झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ होगा है. अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं. ऋषभ पंत को कुछ मामूली चोटें आई हैं.”