Friday, May 17, 2024

MP Assembly election 2023: हम मध्य प्रदेश में कर्नाटक को रिपीट करेंगे-राहुल गांधी, शिवराज बोले “मन बहलाने को ये ख्याल अच्छा है”

मध्य प्रदेश को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा दावा कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसबा चुनाव में उनकी पार्टी मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 150 सीटें जीतने वाली है. दिल्ली में एआईसीसी के दफ्तर में हुई बैठक के बाद राहुल ने कहा, “हमारी लंबी चर्चा चली, हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली, हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली है.”

कमलनाथ, दिग्विजय समेत राज्य के कई नेता रहे मौजूद

सोमवार सुबह दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर एक बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ लंबी चर्चा हुई. बैठक में राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और दूसरे कई नेता मौजूद थे.

शिवराज बोले “मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है.”

वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. भाजपा मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें.”

मध्य प्रदेश में साल के अंत कर होना है चुनाव

आपको बता दें कर्नाटक के बाद कांग्रेस का अगला निशाना अब मध्य प्रदेश है. कर्नाटक की तरह ही मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला होने जा रहा है. पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस को जीत मिली थी लेकिन कर्नाटक की तरह ही यहां भी कमालनाथ की सरकार को गिर कर बीजेपी ने शिवराज सिंह की सरकार बनाई थी. कांग्रेस मध्य प्रदेश में कर्नाटक को दोहराना चाहती है इसके लिए पार्टी ने एक इंटरनल सर्वें भी कराया था जिसके नतीजों के मुताबिक कांग्रेस राज्य में 150 सीटें जीतने की स्थिति में हैं.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: ट्रोल और दिल्ली पुलिस की हठधर्मी से परेशान पहलवान, वीनेश फोगाट ने पूछा-एनकाउंटर करना है क्या?

Latest news

Related news