Sunday, September 8, 2024

Gruha Lakshmi Scheme: रक्षाबंधन पर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार का बहनों को तोहफा, 5 में से 4 वादें हुए पूरे

बुधवार को कांग्रेस की कर्नाटक सरकार रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया. कर्नाटक सरकार ने 30 अगस्त को ‘गृह लक्ष्मी’ योजना की शुरुआत की. यह योजना पार्टी के अपने चुनाव अभियान के दौरान किये गये पांच चुनावी वादों में से एक का हिस्सा है. योजना के शुभारंभ से पहले बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से गृह लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की.
मैसूरु में एक आयोजित एक समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में लॉन्च की गई.


कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जब कुछ कहते हैं तो वो करते हैं-राहुल गांधी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, ”चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक से पांच वादे किये थे. हमने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जब कुछ कहते हैं तो वो करते हैं. आज जब हमने टैबलेट पर क्लिक किया तो करोड़ों महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में ₹2000 मिले.”

क्या है गृह लक्ष्मी योजना

गृह लक्ष्मी योजना के तहत राज्य सरकार बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को ₹2000 मासिक सहायता प्रदान करेगी. इस योजना के लिए, कर्नाटक ने इस योजना का समर्थन करने के लिए सालाना 32,000 करोड़ रुपये का पर्याप्त आवंटन किया गया है.
अंत्योदय, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) राशन कार्ड पर परिवार के मुखिया के रूप में सूचीबद्ध महिलाएं गृह लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं. एक परिवार में केवल एक महिला ही इस योजना की लाभार्थी होगी.
महिला सरकारी कर्मचारी करदाता और ऐसे परिवार जिनके पति आयकर देते हैं या जीएसटी रिटर्न दाखिल करते हैं, इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं. इस परियोजना का उद्देश्य घरेलू कर्तव्यों के लिए पात्र गृहिणियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके लिंग संतुलन हासिल करना है.
इस योजना का लाभ उन परिवारों की महिला मुखिया जिनके पास गरीबी रेखा से ऊपर कार्ड (एपीएल)/गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल)/अंत्योदय कार्ड और बैंक से जुड़ा आधार कार्ड, बैंक विवरण, आधार से जुड़ा फोन नंबर है. अगर किसी का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो वह पासबुक दिखा सकता है.
गृह लक्ष्मी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर जा सकते हैं.

5 में से 4 वादें कांग्रेस ने किए पूरे
कांग्रेस ने इस साल कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान के दौरान कर्नाटक के लोगों के लिए पांच प्रमुख गारंटी की घोषणा की थी. पांच ‘मुख्य’ गारंटी सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति) है; प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को ₹2,000 मासिक सहायता; बीपीएल परिवार (अन्न भाग्य) के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त; बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने ₹3,000 और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) के लिए दो साल के लिए ₹1,500 (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (उचिता प्रयाना) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा.
पांचवीं गारंटी ‘युवा निधि’ दिसंबर में होगी लॉन्च

इस बीच, पांचवीं गारंटी ‘युवा निधि’ (युवा निधि) है जो बेरोजगार स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को क्रमशः ₹3000 और ₹1,500 प्रति माह देने का वादा करती है, जो परीक्षा उत्तीर्ण करने के छह महीने बाद भी नौकरी पाने में असफल रहे. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि 2022-23 शैक्षणिक वर्ष दिसंबर में शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar School Holidays: स्कूलों की छुट्टियां घटाने पर बोले गिरीराज- आज छुट्टियां रद्द, कल…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news