Friday, March 14, 2025

Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, छंदवाड़ा से नकुल नाथ तो जालौर से वैभव गहलौत बने उम्मीदवार

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट Congress 2nd List जारी की. इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं. ये सभी 43 उम्मीदवार मध्यप्रदेश, असम और राजस्थान के लिए है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नामों की घोषणा की.

Congress 2nd List में कौन कौन दिग्गज ?

दूसरी लिस्ट में असम , मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए जिन सीटों  घोषणा की गई है, उनमें मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है. जबकि खुद कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ने की बात कह चुके हैं.

मध्यप्रदेश में फिलहाल बड़े नेताओं के नाम लिस्ट से नदारत हैं. दिग्विजय सिंह, उनके बेटे जयवर्धन सिंह,अरुण यादव औऱ जीतू पटवारी के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है.

दूसरी लिस्ट में असम के जोरहट से गौरव गोगोई को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं राजस्थान में पूर्व सीएम अशोक गहलौत के बेटे वैभव गहलौत को जालौर से उतारा गया है. यहां एक और उम्मीदवार दिलचस्प है. राजस्थान के चुरु से राहुल कस्वां को टिकट दिया गया है. राहुल कस्वां वो उम्मीदवार है जिसका भाजपा ने टिकट काट दिया था,इसके बार राहुल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये और उन्हें कांग्रेस ने चुरु लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है.

ये भी पढ़े :- Electoral Bond: SBI ने शाम 5:30 बजे तक चुनावी बॉन्ड से जुड़ा सभी डेटा चुनाव आयोग को भेजा

कांग्रेस की दूसरी सूचि में कितने किस कैटेगरी से?     

कांग्रेस ने आज 43 उम्मीदवारों की जो दूसरी सूचि जारी की है उसमें  जनरल कोटे से 10 उम्मीदवार, ओबीसी के 13 उम्मीदवार, एससी से 10  उम्मीदवार, एसटी से 9  उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news