Thursday, March 27, 2025

वंदे भारत एक्सप्रेस में लगा चार चांद, अनाउंस नई सुविधा इन रूट्स पर मिलेगी

देश में जब से वंदे भारत लॉन्च हुई है, तभी से यात्रियों के लिए सफर और आसान हुआ है. कम समय में यात्री वंदे भारत ट्रेन के जरिए लंबी दूरी आराम से तय कर लेते हैं. वहीं अगर वंदे भारत की सुविधाओं में और इजाफा हो तो यह किसी सोने पर सुहागा से कम नहीं होगा. आईआरसीटीसी ने ऐसा ही कुछ नया अपनी वंदे भारत ट्रेनों में किया है, यह सुविधा अभी एक रूट पर शुरू की गई है, जो जल्द ही पूरे देश में दी जाएगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के चार रूटों पर यह सुविधा भी जल्द शुरू होगी.

वंदे भारत में मिलेंगे पैक्ड आइटम
जी हां, आपने सही सुना है, वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब सफर के दौरान आपकी सुविधाओं में और भी इजाफा किया गया है. जी हां ट्रेन में नाश्ता के अलावा पैक्ड आइटम भी रखे गए हैं. अगर आप बाहर का चटपटा खाने के शौकीन हैं, तो वंदे भारत एक्सप्रेस ने आपकी इस समस्या का हल कर दिया है. आईआरसीटीसी यानि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यह सुविधा यात्रियों के अच्छे के लिए शुरू की है. बता दें पहले से बुक किए गए खाने के साथ-साथ अब वेंडर ट्रॉली के जरिए यह एक्स्ट्रा सुविधा भी मिलेगी. लिहाजा आप अपनी मनचाही चीजें खरीद सकते हैं.

एमपी के इन रूटों पर शुरू होगी सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह सुविधा सबसे पहले गोरखपुर रूट पर शुरू की है, लेकिन जल्द ही इसे मध्य प्रदेश के चार रूट पर शुरू किया जाएगा. भोपाल से दिल्ली वंदे भारत, इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में शुरू की जाएगी. अभी तक यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय नाश्ता और खाना बुक करना पड़ता था, लेकिन ट्रॉली वेंडर के जरिए दूसरी खीने-पीने की चीजें खरीदी जा सकेंगी. इस सुविधा का फायदा यह होगा कि, अगर किसी यात्री ने खाना नहीं खाना चाहता तो वह पैक्ड आइटम के जरिए अपनी भूख मिटा सकता है.

वंदे भारत में मिलेगा चिप्स, कोल्ड ड्रिंग और बिस्किट
वहीं इस सुविधा के बारे में भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि "रेलवे बोर्ड वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में अब वंदे भारत ट्रेन में खाना और नाश्ता के अलावा चिप्स कोल्ड ड्रिंक व अन्य पैक्ड उत्पादन भी परोसने की तैयारी की जा रही है. इसकी शुरुआत गोरखपुर अयोध्या लखनऊ वंदे भारत से की जा रही है."बता दें इससे पहले एक और नियम में रेलवे प्रशासन ने छूट दी थी, जो खाना बुकिंग को लेकर थी. इसमें अगर किसी यात्री ने पहले खाना प्री बुक नहीं किया है, तो वह अब सफर के दौरान खाना खरीद सकता है. यह सुविधा यात्रियों की सहूलियत के लिए दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news