Monday, December 23, 2024

CM नीतीश को Bihar Police पर नहीं है भरोसा, सीएम ने पूछा शराबबंदी के बाद भी बाहर से कैसे आ रही है शराब

पटना : सीएम नीतीश कुमार को अपनी बिहार पुलिस Bihar Police पर कितना भरोसा है ये देखने को मिला नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम के मौके पर. नशा मुक्ति दिवस पर बोलते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया. सीएम ने कहा कि शराबंदी का इतना साल गुजर गया है इसके बाद भी बाहर से शराब कैसे आ रहा है.

Bihar Police पर सीएम ने उठाए सवाल

सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि- हर दिन आप लोग हमको रिपोर्ट देते हैं लेकिन हमको ही समझ में नहीं आता है कि कैसे कोई बाहर से शराब लेकर चला आता है.कैसे कोई दारू लेकर चलता है जब कि यहां 5-5 साल की सजा हो गयी है बहुत लोगों को. इसलिए हम बार-बार कहते हैं कि आप लोगों को अलर्ट रहना चाहिए.

जनसमर्थन से लागू हुआ शराबबंदी

नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे तो हम शराबबंदी के पक्ष में थे लेकिन हमको लग रहा था कि यह सफल हो पाएगा कि नहीं हो लेकिन बाद में जब महिलाओं ने यह बात कही तो मुझको लगा कि बड़ी खुशी की बात है और तुरंत शराबबंदी लागू कर दिया. शहरी क्षेत्र में शुरुआत में हमने यह कह दिया कि सिर्फ विदेशी शराब को रहने दीजिए बाकी सब बंद कर दीजिए लेकिन 5 दिनों के अंदर शराबबंदी को इतना समर्थन मिला कि पूरे बिहार में दारू बंद करना पड़ा.

कुछ पुलिस वाले ही कर रहे हैं गड़बड़-सीएम

बिहार पुलिस के लिए सचमुच ये सोचने वाली बात है कि शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब कैसे आ रहा है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी ये शराब की बिक्री रुक क्यों नहीं रही है. पूरे बिहार में सब जानता है कि शराब कौन पहुंचा रहा है. फोन करने पर शराब घर में पहुंचाया जा रहा है लेकिन बिहार पुलिस इसे रोकने में असमर्थ है. सीएम नीतीश कुमार का बिहार पुलिस से ये सवाल कि आखिर बिहार में शराब आ कैसे रहा है. ये सवाल बिहार पुलिस की पोल खोलने के लिए काफी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news