बिहार की राजधानी पटना मुजफ्फरपुर भागलपुर हाजीपुर समेत 5 राज्यों के 12 ठिकानों पर रेड मारी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बिहार समेत यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई की यह रेड आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए आरक्षित सीटो के ई- टिकटों की हो रही अवैध बिक्री के मामले में की गई है. इस कार्रवाई में कई निजी टिकट विक्रेताओं, वेंडरों और ट्रैवल एजेंटों के यहां से मोबाइल, लैपटॉप, कागजात समेत अन्य चीजें जब्त की गई हैं.
छापेमारी से ट्रेवल एजेंटों के बीच मचा हड़कंप
दरअसल सीबीआई ने देश भर में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ रेड की है. जांच एजेंसियों ने अधिकतर रेलवे टिकट विक्रेता और ट्रैवल एजेंटों के हाथ सर्च अभियान चलाया है. बिहार में राजधानी पटना मुजफ्फरपुर, भागलपुर, हाजीपुर और अन्य शहरों में सीबीआई ने छापा मारा है. छापेमारी से ट्रेवल एजेंटों के बीच हड़कंप मच गया है.
सीबीआई अधिकारी ने दी जानकारी
रेड को लेकर सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि, तलाशी के दौरान डिसटीटी 22 अगस्त अक्टूबर वाले मोबाइल फोन आपत्तिजनक दस्तावेज तथा अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके पहले बुक किए गए टिकट सहित अन्य विवरण बरामद किए गए हैं. फिलहाल अभी मामले में आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- 2002 नरोडा गांव दंगा मामले में स्पेशल कोर्ट का फैसला ,माया कोडनानी समेत 69 लोग बरी