पाकिस्तान (Pakistan) इस्लामाबाद के 1-10/4 सेक्टर में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. इस हमले में चार पुलिस अधिकारियों और दो नागरिकों सहित कम से कम छह लोग घायल भी हुए हैं.
कैसे हुआ हादसा
पाकिस्तान (Pakistan) के पुलिस उप महानिरीक्षक सोहेल जफर चट्ठा के अनुसार, पुलिस ने क्षेत्र में सुबह 10:15 बजे एक “संदिग्ध वाहन” देखा, जिसमें एक पुरुष और एक महिला सवार थे.
“जब पुलिस ने वाहन को रोका, तो दंपति कार से बाहर आए. अधिकारियों के चेक किए जाने के दौरान लंबे बालों वाला व्यक्ति किसी बहाने वाहन के अंदर गया और फिर खुद को उड़ा लिया, ”
चट्ठा ने कहा कि इस हमले में ईगल दस्ते का एक पुलिस अधिकारी विस्फोट में शहीद हो गया जबकि चार अन्य अधिकारी घायल हो गए. उन्होंने “इस्लामाबाद को एक बड़ी गड़बड़ी से बचाने” के लिए पुलिस की सराहना की.