Saturday, March 15, 2025

Buxar: शिवरात्रि से पहले शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, कानून-व्यवस्था बनाए रखने सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नज़र

Buxar: 8 मार्च यानी शुक्रवार को शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में खुशी के रंग में भंग न पड़ जाए इसलिए बुधवार को जिला मुख्खालय में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति के साथ महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाने की अपील की. ये फ्लैग मार्च DSP धीरज कुमार के नेतृत्व से निकाला गया था.

Buxar में हर जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे- सदर DSP

फ्लैग मार्च टाउन थाना से निकलकर शहर के कई रास्तों से होते हुए सेंडिक्ट पहुंचा था. शहर भर में मार्च करने के बाद पुलिस का काफिला वापस टाउन थाना पर आकर खत्म हो गया. इस फ्लैग मार्च में सदर डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी समेत कई पुलिसकर्मी और पदाधिकारी शामिल रहे थे. ये फ्लैग मार्च महाशिवरात्रि का पर्व तथा आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए निकाला गया है.

ये भी पढ़ें: SIT report on Madrassa: यूपी में 13 हज़ार मदरसों पर गिर सकती है गाज, डिप्टी सीएम बोले-शिक्षा की आड़ में देश के खिलाफ गतिविधियां होगी तो जांच की जाएगी

सोशल मीडिया पर भी है पुलिस की नज़र

इस दौरान डीएसपी ने बताया कि महाशिवरात्रि को देखते हुए बक्सर अनुमंडल क्षेत्र समेत पूरे जिले में अच्छे तरीके से व्यवस्था की गई है. वहीं हर जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. आगे उन्होंने कहा की अगर किसी ने भी कुछ गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और सख्त कदम उठाया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जाएगी ताकि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news