Friday, November 22, 2024

Buxar Light and Sound Show : 30 साल बाद बक्सर में लेजर एंड लाइट की हुई शुरुआत, रामकथा का होगा प्रसारण

बक्सर (Buxar) में एक बार फिर से तीन शतक के बाद Light and Sound Show  शुरू होने जा रहा है . Light and Sound Show के लिए   पर्यटन मंत्री डॉ प्रेम कुमार और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर में भवन का शिलान्यस किया.

Buxar
Buxar

मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रामरेखा घाट पर लेजर लाइट शो का ट्रायल उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि जब तक भवन बनता है तब तक यहां पर लेजर लाइट के जरिए राम कथा का प्रसारण हर दिन होगा.

भवन बनने के बाद लाइट एंड साउंड भवन में लेजर लाइट के जरिए रामकथा का प्रसारण होगा. बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बक्सर विश्वामित्र की धरती है. पर्यटन विभाग से बक्सर के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: CAA पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान-ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए…

आपको बता दें कि बक्सर का लाइट एंड साउंड केंद्र बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी दुबे ने 18 अप्रैल 1986 में उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की गई थी. लेकिन सिर्फ एक साल में ही यह बंद हो गया था और तब से लेकर आज तक बंद है. यह प्रदर्शन केंद्र बक्सर के धरोहरों में से एक था क्योंकि यहां लाइट एंड साउंड के माध्यम से धार्मिक पहलुओं को दिखाया जाता था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news