संवाददाता धीरज कुमार, बक्सर (Buxar): खबर बिहार के बक्सर जिले से है. जहां आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और बिहार के पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश के हल्दी, शिवपुर, दियारा थानाध्यक्षों, अधिकारियों और बिहार के सिमरी थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से नैनिजोर थाना ओपी प्रभारी चक्की ओपी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह , रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी नमो नारायण राय, तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी लाल बाबू सिंह , सहित अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर चर्चा की गई.
डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहां की उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच दियारा इलाके में असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अपराधियों और शराब कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जाए. आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में से पहले आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के लोगों पर अंकुश लगाया जा सके.