Friday, March 14, 2025

Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज में बेटे करण सिंह की उम्मीदवारी पर बन सकती है सहमति, जानिए कब होगा ऐलान

रायबरेली और अमेठी की तरह ही उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. ऐसा कहा जा रहा है कि यहां भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhushan Sharan Singh अपनी उम्मीदवारी को लेकर अड़े हुए है. हलांकि पार्टी आला कमान पहलवान बेटियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए उन्हें टिकट नहीं देना चाहता है. वैसे अब खबर है कि बीजेपी और Brij Bhushan Sharan Singh के बीच का रास्ता निकल गया है और जल्द ही कैसरगंज से उम्मीदवार के नाम का एलान हो सकता है.

Brij Bhushan Sharan Singh के बेटे या पत्नी को मिल सकता है टिकट

ऐसी खबर है कि बीजेपी की कैसरगंज इकाई की ओर से Brij Bhushan Sharan Singh नाम भेजा गया है. लेकिन महिला पहलवानों के मामले की वजह से बीजेपी आला कमान उन्हें टिकट नहीं देना चाहती ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी आला कमान ने बृजभूषण की पत्नी केतकी सिंह या उनके बेटे करण सिंह को उम्मीदवार बनाने की पेशकश की है.

बेटे करण सिंह के नाम पर बन सकती है बात

सूत्रों के मुताबिक अपनी उम्मीदवारी को लेकर अड़े हुए बृजभूषण अपने छोटे बेटे करण भूषण सिंह के नाम पर राजी हो सकते हैं. सूत्र बता रहे है कि करण भूषण सिंह के नाम का एलान जल्द ही किया जा सकता है. इंडिया गठबंधन की ओर से ये सीट समाजवादी पार्टी के पास है लेकिन उसने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान अब तक नहीं किया है. कहा जा रहा है वह बीजेपी के नाम के ऐलान का इंतज़ार कर रही है.

3 मई को है नामांकन की आखिरी तारीख

रायबरेली और अमेठी की तरह ही कैसरगंज में भी पांचवें चरण में चुनाव होना है. यहां 20 मई को वोट डाले जाएंगे. जबकि नामांकन की आखिरी तारीख कल यानी 3 मई है.

ये भी पढ़ें-Tejashwi Yadav: जिनको भारत रत्न दिया उनके ही विचारों का विरोध कर रहे है पीएम, कर्पूरी ठाकुर ने दिया था सभी धर्म और जाति के पिछड़ो लोगों को आरक्षण

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news