Nehal Modi Arrested: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को सीबीआई और ईडी के प्रत्यर्पण अनुरोध पर अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. नेहल मोदी को शुक्रवार को अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया.
Nehal Modi Arrested: 17 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
नेहल मोदी मामले में सुनवाई अब 17 जुलाई को होगी. उम्मीद की जा रही है कि निहाल मोदी तब जमानत अर्जी दाखिल करेगा. पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया की नेहल की अर्जी का हालांकि, अमेरिकी अभियोजकों द्वारा विरोध किया जाएगा.
नेहल मोदी की किस मामले में नेहल की हुई गिरफ्तारी
नेहल भारत में 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में वांछित है, जो देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक है.
बेल्जियम में जन्मे और पले-बढ़े नेहल दीपक मोदी अपने भाई नीरव मोदी की ओर से अपराध की आय को लूटने के लिए भारत में वांछित हैं. जबकि नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद है और भारतीय अनुरोध पर यूके से प्रत्यर्पण की कार्यवाही का सामना कर रहा है.
अधिकारियों के अनुसार, नेहल पर आरोप है कि उसने फर्जी कंपनियों और विदेशी लेनदेन के जाल के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध धन को छिपाने और स्थानांतरित करने में सहायता की है. पीटीआई के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने यह भी आरोप लगाया है कि पीएनबी धोखाधड़ी के प्रकाश में आने के बाद, नेहल ने नीरव के करीबी सहयोगी मिहिर आर भंसाली के साथ मिलकर “दुबई से 50 किलो सोना और पर्याप्त नकदी ली, और डमी निदेशकों को अधिकारियों के सामने उसका नाम उजागर न करने का निर्देश दिया.”
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार के फैसले का सुप्रीम कोर्ट करेगा सम्मान,एससी-एसटी के बाद OBC को भी मिलेगा आरक्षण