Tuesday, July 8, 2025

इजराइल-हमास संघर्ष के बीच शांति की उम्मीद, ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा

- Advertisement -

Israel Hamas conflict : गाजा और इजराइल के बीच चल रहा संघर्ष अगले सप्ताह तक खत्म हो सकता है. ये दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर गाजा और इजराइल के बीच समझौता हो सकता है.

Israel Hamas conflict : ट्रंप का दावा – दिख रहा है पॉजिटिव रेस्पॉन्स

एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि गाजा ने अगर युद्धविराम पर पॉजिटिव रेस्पॉन्स दिखाया है तो यह अच्छी बात है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। वहीं ईरान के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि उसके परमाणु कार्यक्रम को स्थायी रूप से रोक दिया गया है। हालांकि ट्रंप के इतर टाइम्स ऑफ इजराइल ने दावा किया कि तेहरान अपने कार्यक्रमों को किसी दूसरी जगहों पर फिर से शुरु कर सकता है।

नेतन्याहू से चर्चा करेंगे ट्रंप

बता दें कि ईरान ने कल ही ऐलान किया कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के निरीक्षण को लेकर शांति से बैठने वाला नहीं है. ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर सामने आ रही बातों पर कहा कि वे इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की व्हाइट हाउस की यात्रा के दौरान इस पर चर्चा करेंगे.

ऐसे होगी बंधकों की रिहाई

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर एक समझौता हुआ था लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच पहले जीवित बचे बंधकों की रिहाई पर बातचीत होगी. वहीं 50वें दिन दो जीवित बंधकों को मुक्त किया जाएगा. शेष 10 बंधकों को स्थायी युद्धविराम की शर्तों पर सहमति बनने के बाद छोड़ा जाएगा, जोकि युद्धविराम के दो महीने बाद ही संभव हो पाएगा.

आईडीएफ ने बनाए हेल्प सेंटर

उधर गाजा में लोगों को मानवीय सहायता मिलने के लिए आईडीएफ पूरा सहयोग कर रही है. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी गाजा में चार सहायता केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर राहत सामग्री बांटी जा रही है. इसमें अल-सुल्तान, मोराग, फिलाडेल्फिया कॉरिडोर के पास और चौथा नेटजॉरीम कॉरिडोर शामिल हैं. सेना के प्रवक्ता ने कहा लोगों को हर संभव मदद मिले वे भी चाहते हैं लेकिन ये मदद आतंकियों तक नहीं पहुंचनी चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news