CEC Gyanesh kumar Bihar SIR : बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कारण सियासी माहौल गर्माया हुआ है. चुनाव आयोग के इस कवायद के खिलाफ गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है.ऐसे में केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि लोग निश्चिंत रहे किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा.
CEC Gyanesh kumar Bihar SIR : वोटर सर्वे लिस्ट पर दिया जवाब
उत्तर प्रदेश में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीइसी ने सवालो को जवाब मेंकहा कि भारत की चुनाव व्यवस्था संवैधानिक और पारदर्शी है. बिहार में चुनाव की प्रक्रिया 4 महीने पहले से शुरु है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के लिए मतदाता सबसे अहम होते हैं और फिर राजनीतिक दल. बिहार में चुनाव से पहले नई सूची तैयार करने को लेकर जिस तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं हैं वो बिल्कुल निराधार हैं. बिहार में चुनाव की तिथि की घोषणा से पहल चुनाव आयोग लगातार चुनाव प्रकिया मे जुटा हुआ है. चुनाव आयोग ने पहले राज्य के राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई है. कुल मिलकर लगभग 5000 बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें 28000 से अधिक राष्ट्रीय और प्रादेशिक राजनीतिक दलों के सदस्यों शामिल रहे हैं.
वोटर लिस्ट से नही कटेगा किसी का नाम – सीईसी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य के कोसी क्षेत्र में रह रहे वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने और विपक्षी दलों की तरफ से उठाये जा रहे सवालों पर कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जो भी आदेश जारी किये जाते हैं, राजनीतिक दलो को पहल उसे पढ़ लेना चाहिये .राजनीतक दल इसके बाद सवाल उठाये तो अच्छा रहेगा. बिहार में किसी भी योग्य मतदाता का नाम हटाया नहीं जायेगा.
2003 की मतदाता सूची में नहीं होगा कोई बदलाव
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में 2003 में विधानसभा चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची में जिन भी मतदाताओं के नाम हैं, उन्हें संविधान की धारा 326 के तहत पात्र मतदाता माना जाएगा. कोसी क्षेत्र में में रह रहे लोगों की समस्या का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2003 की इस क्षेत्र में जिन भी मतदाताओं का नाम सूची में हैं, उनसे किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे. उनके बच्चों से भी किसी भी प्रकार के प्रपत्र साक्ष्य के तौर पर नहीं मांगे जा रहे हैं.
31 दिन पूरा होगा मतदाता सूची का काम
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि जिस तरह से 2002 में राज्य की मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (SIR) हुआ था, उसी तरह से इस बार भी 24 जून से 15 जुलाई तक यानी 31 दिन में मतदाता सूची के पुनरीक्षण सूची का काम पूरा किया जायेगा.मतदाता सूची के पुनरीक्षण के काम के लिए 31 दिन की समय सीमा तय है, इसके अंतर्गत ही काम पूरा किया जायेगा.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पहुंचे थे सीईसी
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने छदामी लाल जैन मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और फिर फिरोजाबाद क्लब में आयोजित माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीइसी ने यहा के जिला कलेक्टर से भी मुलाकात किया.