Friday, March 14, 2025

Rajdhani Express के रेलवे ट्रैक पर रखा बोल्डर, बड़ा हादसा टला, इंजन का Catcher क्षतिग्रस्त

भागलपुर:अगरतला-आंनद विहार राजधानी एक्सप्रेस Rajdhani Express दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची.यह बड़ी ख़बर सामने आई है भागलपुर से,कुछ शरारती तत्वों ने मालदा टाउन से भागलपुर आने के दौरान साहिबगंज से पहले ट्रैक पर बोल्डर रख दिया था.बोल्डर से टकराने से इंजन का कैचर क्षतिग्रस्त हो गया.

Rajdhani Express
Rajdhani Express

Rajdhani Express: ट्रेन ड्राइवर ने टाला हादसा

इस हरकत के वजह से बड़ा हादसा हो सकता था,लेकिन ट्रैन के ड्राइवर ने अपनी सूझ बूझ से काम लिया और बड़ी घटना होने से बचा लिया.भागलपुर स्टेशन पहुंचने के बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दे दी.ट्रैन 20501 अगरतला-मालदा-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस,मालदा स्टेशन से दोपहर को तीन बजकर 31 मिनट पर खुली थी.कुछ शरारती तत्वों ने मालदा टाउन से भागलपुर आने के दौरान साहिबगंज से पहले ट्रैक पर बोल्डर रख दिया था.ट्रेन के गुजरने के दौरान बोल्डर इंजन के कैचर से टकरा गया.बोल्डर से टकराने से इंजन का कैचर क्षतिग्रस्त हो गया.

तकनीकी टीम और आरपीएफ मौके पर पहुंची

इस घटना के बाद ट्रेन ड्राइवर ने अपनी समझदारी से काम लिया.ड्राइवर ने ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया.बोल्डर से इंजन के टकराने के बाद तेज आवाज़ आई थी.जिसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रेन को रोका गया था.इस घटना की सूचना ट्रेन के ड्राइवर ने रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ को दी.जानकारी मिलने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम और आरपीएफ मौके पर पहुंची.जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी.जांच रिपोर्ट के आने के बाद शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news