Monday, December 23, 2024

Motihari के भथनहिया गांव में हुआ Cylinder Blast

Motihari
Motihari

 

Motihari  के भथनहिया गांव में जगु राम के घर गैस सिलेंडर में आग लग गयी. जिसके कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और सभी लोग घायल हो गए. सिलेंडर को बुझाने पहुंचे लोगों में से सात लोग आग की चपेट में आ गए. गांव वालों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और घायलों को तुरंत सदर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत होने के कारण सभी घायल लोगों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया.

सिलेंडर फटने से घर के सदस्य हुए घायल

बताया जा रहा है कि Motihari के भथनहिया गांव में जगु राम के घर में जब उसकी पत्नी रसोई में खाना बनाने गयी, जैसे ही उसने चूल्हे में आग लगाया वैसे ही घर में आग लग गयी और उसकी पत्नी जोर जोर से चिलाने लगी जिसे सुनकर गांव के लोग जमा हो गए और फ़ौरन ही राम का 12 वर्षीय बेटा सूरज कुमार ,पड़ोसी 40 वर्षीय प्रदीप कुमार ,पडोसी मुकुंद कुमार ,और 14 वर्षीय अंकित कुमार और जगु के भाई की पत्नी उर्मिला देवी पहुंचे. तभी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और सभी लोग चपेट में आ गए. उन्हें तुरंत ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत होने के कारण उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया. अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना पहले ही मिल गई थी जिससे हम लोग तैयार थे. जिसमे 50 %से लेकर 90 प्रतिशत तक लोग जल चुके थे और अब उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news