पटना – अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और उत्पीड़न की खबर पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. बिहार विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद बिहार सरकार ने चार सदस्यों की टीम तमिलनाडु भेजी है, जो वहां के हालात का जायजा लेगी. इस टीम के लोग तमिलनाडु में काम करने गये मजदूरों के बारे मे जानकारी लेंगे और इसके बारे में बिहार सरकार को अवगत करायेंगे.
ग्राउंड जीरो पर मौजूद मजदूरों के साथ द भारत नाउ ने की बात
इस बीच दि भारत नाउ के ब्यूरोचीफ अभिषेक झा ने टेलीफोन पर कुछ मजदूरों से बात की जो फिलहाल तमिलनाडु में काम कर रहे हैं.ये मजदूर राज्य के सेलम इलाके में पहाड़ों पर काम कर रहे हैं.
बाहर से मारपीट की खबरें आ रही हैं – मजदूर
इन मजदूरों का कहना है कि उन्हें लगातार इस तरह की जानकारी मिल रही है कि बाहर बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है.इस तरह की खबरों के कारण वहां मौजूद इन बिहारी मजदूरों के बीच दहशत है. कुछ मजदूरों का तो यहां तक कहना है कि वो पिछले सात दिन से अपने ठिकानों पर भी लौट नहीं पाये हैं. पिछले सात दिन से अपने काम करने की जगह पर ही टिके हुए हैं.
घर जाना चाहते हैं लेकिन डर लगता है- मजदूर
हमारे संवाददाता ने जिन मजदूरों से बात की उनका कहना है कि वो अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास इस तरह की खबरें आ रही है कि बाहर बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट हो रही है. फिलहाल तमिलनाडु के अलग अलग हिस्सों में काम कर रहे मजदूरों में दहशत है.
तमिलनाडु पुलिस ने बताया था अफवाह
बिहार में इस तरह की खबर के बाद सड़क से लेकर सदन तक बवाल मचा है.बिहार के सीएम ने तमिलनाडु के सीएम से बात की उसके बाद तमिलनाडु के डीजीपी और फिर तिरपुर के पुलिस अधिकारी ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. सारी खबरें अफवाह हैं. तमिलनाडु पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था लेकिन ग्राउंड जीरो से जो खबरें आ रही हैं वो पुलिस के दावों को झुठला रही हैं.
य़े बी पढ़े:-