बिहार के मोतिहारी में रविवार रात बदमाशों ने राइस मिल के कर्मचारियों से 27 लाख लूट की. घटना में मिल के दो कर्मचारियों को गोली भी लगी जिसमें से एक की मौत हो गई है. अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान अंधाधुंध फायरिंग भी की.
कैसे हुई घटना
बताया जा रहा है घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर शिव शक्ति राइस मिल के पास की है.
घटना के दौरान सीतामढ़ी के रहने वाले शिवशक्ति राइस मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह और आमोदेई सुगवा टोला के रहने वाले ड्राइवर सुरेश कुशवाहा टाटा सफारी गाड़ी से बकाया वसूली कर राइस मिल लौट रहे थे. तभी बिना नंबर के बोलेरो पर सवार पांच-छह की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें अकाउंटेंट दिलीप सिंह और ड्राइवर दोनों को गोली लगी.
दिलीप सिंह ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे थे. दोनों के सीने में गोली लगी. फायरिंग के बाद अपराधी आराम से गाड़ी के पिछले सीट पर रखे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना में अकाउंटेंट दिलीप सिंह की मौत हो गई है.
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर ली
घटना के बाद राइस मिल के मालिक विरेंद्र प्रसाद से पुलिस ने पूछताछ की. मिल के मालिक ने बताया की 27 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस ने अपराधियों का पीछा करते हुए घटना में इस्तेमाल किए गए बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है. गाड़ी की तलाशी के दौरान एक जिंदा और एक खोखा भी मिला है.
एसपी ने कहा है कि अपराधियों को ठिकाने तक पुलिस पहुंच चुकी है. जल्द ही इसमें गिरफ्तारी के लिए प्रयास हो रहा है. इस लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.