Friday, November 22, 2024

बिहार विधानसभा Bihar Assembly Winter Session के बाद, सरकार को घेरने का Plan

पटना : बिहार विधानमंडल Bihar Assembly Winter Session का पांच दिन का शीतकालीन सत्र मंगलवार तक स्थगित कर दी गई है.बिहार विधानपरिषद की मंत्री कार्य मन्त्रणा समिति की बैठक में 7नवम्बर को जातीय गणना का प्रतिवेदन सदन में पेश करने का निर्णय लिया. इसी मुद्दे को लेकर भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई.प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास 1,पोलो रोड पर यह बैठक हुई.इस बैठक में भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, राज्य सभा सदस्य सुशील मोदी,पूर्ब भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित अनेक सदस्य शामिल हुए थे.बैठक में कई सदस्यों ने अपनी बात रखी.

Hamas

 

Bihar Assembly में Hamas के लिए शोक प्रकट करना बेतुका-विजय सिन्हा

बैठक को शुरू करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभी सदस्यों से को जनता के हित के मामलों को सदन में मुख्य बिंदु के रूप में रखा. नित्यानंद राय औऱ सुशील मोदी ने भी सदस्यों को सदन में मजबूती से अपनी बात रखने की बात कही.वही विजय कुमार सिन्हा ने सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा सदन में हमास Hamas शोक प्रस्ताव के मांग को बेतुकी बताया.उन्होंने कहा इससे पूरा सदन शर्मसार हुआ है.मृतकों के साथ हमारी संवेदना हैं, लेकिन आतंकियों का हम महिमामंडन बर्दाश्त नहीं करेंगे.इसके साथ ही विमर्शित विषयों पर अपनी असहमति जताते हुये कहा कि पूर्व निर्धारित एजेन्डा में हेरफेर को विधायिका का अपमान बताया.

सरकार की नीयत ठीक नहीं

सिन्हा ने कहा कि भाजपा जातीय सर्वे का समर्थन करती है और इसलिये हमने पहले आपत्तियों का निराकरण, पंचायतवार डाटा और इस आधार पर तैयार विकास कार्यक्रम को सार्वजनिक करने की मांग की है.उन्होंने कहा बड़े भाई छोटे भाई 33 सालों से सत्ता में हैं लेकिन गरीबों का भला नहीं किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो गरीबों के लिए भारत सरकार के खजाने खोले हुए हैं जिसमे कोविड के समय 80 करोड़ गरीबों को मुफ़्त दिया जाने वाला अनाज 5 साल के लिए बढ़ा दिया है लेकिन बिहार के लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए सरकार अपनी नीयत ठीक करे.इस बैठक में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने पर रणनीति तैयार हुई. भाजपा ने मुख्य रूप से शिक्षक बहाली में धांधली, राज्य में बढ़ते अपराध ग्राफ, जातीय गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी को लेकर अपनी रणनीति तैयार की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news