पूर्वी चंपारण में जन सुराज पदयात्रा के दौरान सुगौली प्रखंड के गोविंदपुर गांव में प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला किया है. लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि,” बिहार सरकार ने बिहार में कोई और फैक्टरी तो लगाई नहीं, लेकिन बिहार को मजदूरों की फैक्टरी जरूर बना दिया.
जन सुराज पदयात्रा के दौरान गोविंदपुर गांव में प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि," बिहार सरकार ने बिहार में कोई और फैक्टरी तो लगाई नहीं, लेकिन बिहार को मजदूरों की फैक्टरी जरूर बना दिया. @prashantkishor #BiharNews pic.twitter.com/PsP4Td6BDe
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 26, 2022
देशभर में बिहार मज़दूरों के लिए जाना जाता है
प्किरशांत किशोर ने कहा, किसी भी राज्य को मजदूर चाहिए होते हैं, तो वे कहते हैं कि बिहार से पकड़ कर ले आओ. किसी राज्य में खेतों की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिलते तो वहां मजदूर बिहार से जाता है. दूसरे राज्य में रहते हुए इन लोगों की दुर्दशा ये हो जाती है कि मजदूरी करते हुए ही इनकी जिंदगी निकल जाती है.”