Thursday, March 13, 2025

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘आजाद’ अब ओटीटी पर, जानिए रिलीज डेट

होली पर घर बैठे फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स पर एक और फिल्म स्ट्रीम होने जा रही है। अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘आजाद’। जनवरी में रिलीज हुई फिल्म आजाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए तैयार है। इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स की ओर से दी गई है।

नेटफ्लिक्स ने दी जानकारी
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘आजाद’ 14 मार्च से ओटीटी पर उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “बहादुरी, वफादारी और जंग आजादी की, नेटफ्लिक्स पर देखें आजाद, 14 मार्च से होगी स्ट्रीम।”

क्या है फिल्म की कहानी
अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म आजाद नाम के एक काले घोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। जो फिल्म में अजय देवगन के किरदार के प्रति वफादार है। फिल्म में अजय देवगन ने एक डाकू या बागी की भूमिका निभाई है। इसके बाद जब अस्तबल में काम करने वाला एक लड़का जिसका किरदार अमन देवगन ने निभाया, वो उस घोड़े से दोस्ती करने का प्रयास करता है और फिर एक अप्रत्याशित और साहसिक यात्रा पर निकल जाता है। जो बाद में उसे देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म की कहानी 1920 के दशक पर सेट है। 

अभिषेक कपूर ने किया फिल्म का निर्देशन
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की पहली फिल्म है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अजय देवगन के साथ-साथ डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा और मोहित मलिक भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी फिल्म
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news