Tuesday, December 24, 2024

उद्घाटन के तीन दिन बाद Atal Setu Bridge का हुआ बुरा हाल,यात्रा से ज्यादा पुल बना सेल्फी पॉइंट और कचरा घर

मुंबई:इस साल 12 जनवरी को भारत के सबसे लंबे पुल (21.8 किलोमीटर) मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन किया गया.जिसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु Atal Setu Bridge रखा गया.इस पुल का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया.ये पुल सेवरी के बीच यात्रा के समय को कम करता है.मध्य मुंबई में और नवी मुंबई में इस पुल के माध्यम से केवल 15 से 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है.इतनी खासियत होने के बाद पुल के उद्घाटन के एक दिन बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़ी अजीब तस्वीरें सामने आई.

Atal Setu Mumbai
Atal Setu Mumbai

Atal Setu Bridge बना सेल्फी पॉइंट और कचरा घर

अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु उद्घाटन के थोरी ही देर बाद कई लोगों को पुल पर फोटो क्लिक करते देखा गया.इतना ही नही दुर्भाग्य से इस पुल पर अभी से ही कूड़ा-कचरा भी फैलाना शुरू हो गया है.पुल उद्घाटन के एक दिन बाद यानी की 13 जनवरी को एक्स पर एक तस्वीर सामने आई.इस तस्वीर में पुल पर गाड़ी रूके हुए लोग दिखाई दे रहे थे.शेयर किए गए इस फोटो में कई लोग पुल पर फोटो खिंचाते हुए नजर आ रहे थे. एक x यूजर ने कहा कि लोगों ने तो अभी से ही पुल पर कूड़ा फैलाना शुरू कर दिया है,क्योंकि पुल के किनारे कुछ कचरा पड़ा हुआ दिख रहा है.

एमएमआरडीए ने सेतु पर किया रेस्क्यू पॉइंट

एमएमआरडीए ने इस आपातस्थिति से निपटने के लिए सेतु पर रेस्क्यू पॉइंट तैयार किया है. जिसे लोगों ने सेल्फी पॉइंट बना दिया है.यात्रियों की इस कदर लापरवाही देख प्रशासन को ब्रिज पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना का डर सताने लगा है.सेल्फी लवर पर अंकुश लगाने के लिए एमएमआरडीए ने पुलिस प्रशासन से ब्रिज पर गश्त बढ़ाने की मांग की है.अब ब्रिज पर 100 किमी की स्पीड से गाड़ियों से चलने की अनुमति दी है. ऐसे में वहां मौजूद सेल्फी लेने वालों के साथ हादसे का खतरा हो सकता है.लोगों को एक सिरे से दूसरे सिरे तक कम समय मे पहुंचाने के लिए समुद्र पर 22 किमी लंबा ब्रिज बनाया गया है, लेकिन इस सुविधा को लोगों ने सेल्फी पॉइंट बना दिया है.वाहन चालक भी बीच में ही रुककर सेल्फी ले रहे हैं.कई लोग सेतु पर बनी रेलिंग पार कर फोटो लेते हुए अपना करतब दिखा रहे हैं.

अटल सेतु की क्या है विशेषता

प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जाने वाला ये पुल 7,840 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बना है.इसका उद्घाटन 12 जनवरी को किया गया था.अटल सेतु की लंबाई 21.8 किलोमीटर है. ये पुल 6-लेन वाला सेतु है.ये पुल समुद्र के ऊपर बना हुआ है.इस पुल के बन जाने से मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ये तेज़ कनेक्टिविटी की सुविधा हो गई है.इतना ही नही ये मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत तक यात्रा के समय को भी ये कम करेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news