देहरादून। Army Man सेना में तैनात एक युवक ने शादीशुदा महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने अश्लील वीडियो बनाते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद अपने दोस्तों को भी महिला के घर भेजा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपित के दोस्त ने अश्लील वीडियो विदेश में नौकरी कर रहे महिला के पति को भेज दी। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Army Man ने पहचान का उठाया फायदा
राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार, सहस्र धारा रोड निवासी एक महिला ने तहरीर दी है कि वह मूल रूप से चमोली की रहने वाली है। जून 2023 में उसकी जान पहचान इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सुनील रावत निवासी गैरसैंण चमोली के साथ हुई, जो कि गढ़वाल राइफल में तैनात है। इसके बाद दोनों की मैसेज में बातचीत होने लगी। आरोपित जब छुट्टी आता तो महिला से मिलने के लिए उसके घर जाता था।
ब्लैक मेल करता था
कुछ समय बाद आरोपित ने यह वीडियो अपने दोस्त हरि रावत को भेज दी, जो गढ़वाल राइफल में ही तैनात है। हरि रावत महिला के घर आना चाहता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया।
Army Man के खिलाफ मामला दर्ज
इस पर आरोपित ने यह वीडियो उसके पति को भेज दी। महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। धमकाया कि यदि घटना के बारे में पुलिस को बताया तो वह बच्चों को स्कूल से उठवाकर मरवा देंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपित सुनील रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।