Amarnath Yatra : जम्मू कश्मीर के अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू बेसकैंप से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज यानी शुक्रवार 28 जून को सुबह साढे पांच बजे श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को जम्मू बेसकैंप से रवाना किया. जम्मू से निकालकर ये जत्था कल पहलगाम के बालटाल के रास्ते पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा. दक्षिण हिमालय के अमरनाथधाम में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में हर साल प्राकृतिक रूप से बर्फ की शिवलिंग बनती है. जो पूरे विश्व में बाबा अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध है. इस पवित्र शिवलिंग के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस साल 29 जून यानि शनिवार से यहां दर्शन शुरु हो रहा है.
Amarnath Yatra के लिए श्राइन बोर्ड की खास तैयारी
जम्मू कश्मीर में हर साल की तरह इस साल भी आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड पूरी तरह से मुस्तैद है. श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के अध्यक्ष एलजी मनोज सिन्हा ने यात्रा शुरु होने से एक दिन पहले ही जम्मू में यात्री निवास का दौरा किया और यहां सभी तरह की व्यवस्थायों का जायजा लिया.
बालटाल में भी एलजी ने लिया सुरक्षा और इंतजामों का जायजा
इससे पहले एलजी सिन्हा ने बालटाल बेस कैंप में जाकर भी सुरक्षा व्यवस्था, भोजन और स्वास्थ जैसी अन्य व्यवस्थाओं का जायाज लिया था.
दो रास्तों से होगी अमरनाथ यात्रा
जम्मू कश्मीर के श्री अमरनाथ धाम के लिए 52 दिनतक चलने वाली यात्रा दो रास्तों से होगी. पहला रास्ता 48 किलोमीटर लंबा है जो परंपरागत रास्ता है .ये रास्ता नुनवान -पहलगाम मार्ग से होकर जाता है. वहीं दूसरा 14 किलोमीटर का है जो छोटा है, लेकिन बेहद कठिन माना जाता है. ये रास्ता बालटाल से होकर जाता है.
साधुओं महात्माओं के पंजीकरण के लिए विशेष प्रबंध
इस बार अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने साधु महात्माओं के पंजीकरण के लिए ऑन द स्पॉट व्यवस्था की है. इसके लिए विशेष शिविर बनाये गये हैं, जहां पंजीकरण किया जायेगा. श्राइन बोर्ड ने बालटाल के पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर परिसर में साधुओं के पंजीकरण के लिए खास शिविर लगाया है.वहीं बालटाल में ही ऐसे श्रद्धालुओं का भी आन द स्पॉट पंजीकरण हो सकेगा, जिनका किसी कारणवश पंजीकरण ना हुआ हो.
अमरनाथ यात्रा के बेसकैंप में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1600 सौ श्रद्धालु जम्मू के भगवतीनगर आधार शिविर पहुंचे. अधिकारियों के मुताबिक यहां तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. महिलाएं के साथ करीब 800 साधु राम मंदिर और गीता भवन पहुंचे. जो अब यहां से आगे की यात्रा करेंगे.
सुरक्षा की खास व्यवस्था : 360 कैमरों से बेसकैंप की 24 घंटे निगरानी
अमरनाथ यात्रा को लेकर किसी अप्रत्याशित घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के खास सुरक्षा इंतजामात किये गये हैं. प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त यात्रा मार्ग पर बॉडीकैम ( 360 एंगल वाले वर्दी पर लगे कैमरे) के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा चौबीसों घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.