Monday, December 23, 2024

Amarnath Yatra : बाबा बर्फानी अमरनाथ जी के दर्शन के लिए जम्मू से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, कल से शुरु होंगे दर्शन

Amarnath Yatra : जम्मू कश्मीर के अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू बेसकैंप से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज यानी शुक्रवार 28 जून को सुबह साढे पांच बजे श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को जम्मू बेसकैंप से रवाना किया. जम्मू से निकालकर ये जत्था कल  पहलगाम के बालटाल के रास्ते पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा. दक्षिण  हिमालय के अमरनाथधाम में  3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में हर साल प्राकृतिक रूप से बर्फ की शिवलिंग बनती है. जो पूरे विश्व में बाबा अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध है. इस पवित्र शिवलिंग के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.  इस साल  29 जून यानि शनिवार से यहां दर्शन शुरु हो रहा है.

Amarnath Yatra के लिए श्राइन बोर्ड की खास तैयारी 

जम्मू कश्मीर में हर साल की तरह इस साल भी आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड पूरी तरह से मुस्तैद है. श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के अध्यक्ष एलजी मनोज सिन्हा ने यात्रा शुरु होने से एक दिन पहले ही जम्मू में यात्री निवास का दौरा किया और यहां सभी तरह की व्यवस्थायों का जायजा लिया.

LG Manoj Sinha inspected the Yatri Niwas
LG Manoj Sinha inspected the Yatri Niwas

बालटाल में भी एलजी ने लिया सुरक्षा और इंतजामों का जायजा 

इससे पहले एलजी सिन्हा ने बालटाल बेस कैंप में जाकर भी सुरक्षा व्यवस्था, भोजन और स्वास्थ जैसी अन्य व्यवस्थाओं का जायाज लिया था.

LG Manoj Sinha in Baltal Base Camp
LG Manoj Sinha in Baltal Base Camp

दो रास्तों से होगी अमरनाथ यात्रा

जम्मू कश्मीर के श्री अमरनाथ धाम  के लिए 52 दिनतक चलने वाली यात्रा दो रास्तों से होगी. पहला रास्ता 48 किलोमीटर लंबा है जो परंपरागत रास्ता है .ये रास्ता नुनवान -पहलगाम मार्ग से होकर जाता है. वहीं दूसरा 14 किलोमीटर का है जो  छोटा है, लेकिन बेहद कठिन माना जाता है. ये रास्ता बालटाल से होकर जाता है.

Devotees leave for Amarnath Yatra
Devotees leave for Amarnath Yatra

साधुओं महात्माओं के पंजीकरण के लिए विशेष प्रबंध

इस बार अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने साधु महात्माओं के पंजीकरण के लिए ऑन द स्पॉट व्यवस्था की है. इसके लिए विशेष शिविर बनाये गये हैं, जहां पंजीकरण किया जायेगा. श्राइन बोर्ड ने बालटाल के पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर परिसर में साधुओं के पंजीकरण के लिए खास शिविर लगाया है.वहीं बालटाल में ही ऐसे श्रद्धालुओं का भी आन द स्पॉट पंजीकरण हो सकेगा, जिनका किसी कारणवश पंजीकरण ना हुआ हो.

Special arrangements for registration of sadhus
Special arrangements for registration of sadhus

अमरनाथ यात्रा के बेसकैंप में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1600 सौ श्रद्धालु  जम्मू के भगवतीनगर आधार शिविर पहुंचे. अधिकारियों के मुताबिक यहां तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. महिलाएं के साथ करीब 800 साधु राम मंदिर और गीता भवन पहुंचे. जो अब यहां से आगे की यात्रा करेंगे.

सुरक्षा की खास व्यवस्था : 360 कैमरों से  बेसकैंप की 24 घंटे निगरानी

अमरनाथ यात्रा को लेकर किसी अप्रत्याशित घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के खास सुरक्षा इंतजामात किये गये हैं. प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त यात्रा मार्ग पर बॉडीकैम ( 360 एंगल वाले वर्दी पर लगे कैमरे) के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.  इसके अलावा चौबीसों घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news