लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज सर्वदलीय बैठक हुई. विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में ये सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद थे. दरअसल ये सर्वदलीय बैठक सत्र को सुचारू रूप से कैसे चलाया जाए इस बात पर विचार करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष की ओर से बुलाया जाता है.
आज की इस बैठक में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बैठक में मौजूद नहीं थे. उनकी जगह दूसरे प्रतिनिधि मौजूद थे. सीएम के स्थान पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और अखिलेश यादव के स्थान पर सपा से मनोज पांडे मौजूद थे.
कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना, बहुजन समाज पार्टी से उमाशंकर सिंह बैठक में मौजूद थे.
जनसत्ता दल से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, सुभासपा से ओमप्रकाश राजभर सर्वदलीय बैठक में मौजूद थे. निषाद पार्टी से विधायक अनिल त्रिपाठी बैठक में मौजूद थे.
सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से सत्र से पहले बुलाई जाती है सर्वदलीय बैठक.