वाराणसी : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में ग्राम्य विकास विभाग की बैठक में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की PM मोदी की सरकार देश और विदेश में डबल रफ्तार से विकास के लिए समर्पित है. आज वाराणसी और विंध्याचल मंडल के ब्लॉक प्रमुखों और खंड विकास अधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन रखा गया है. स्मार्ट सिटी की तरह जो स्मार्ट विलेज बनाने के लिए बैठक में चर्चा होगी उसे बैठक के बाद बताया जाएगा.
PM मोदी तीसरी बार भी जीतेंगे
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पटना में एक-एक करके घटना घट रही है. जनता दल और जेडीयू के साथ जो जीतन राम मांझी सरकार में थे वह सरकार छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन एनडीए का हिस्सा बन गए. अभी मैं आ रहा था तो जो राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष हैं वह भी पटना में जाने से मना कर रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी वहां नहीं जा रहे हैं. माननीय नरेंद्र मोदी जी को विपक्ष के कुछ राजनीतिक दल और नेता इकट्ठा होकर तीसरी बार प्रधानमंत्री PM बनने से रोक नहीं पाएंगे.
तीसरी बार 350 सीट पर जीतेंगे
हमारे प्रधानमंत्री PM जी पर बाबा विश्वनाथ जी का आशीर्वाद है बाबा की कृपा है और बाबा की कृपा जिस पर होगी कमल तो खिलाएंगे ही.अब तीसरी बार 350 से अधिक कमल के फूल खिलेंगे और माननीय नरेंद्र मोदी जी पीएम PM बनेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि विपक्ष के सभी नेता ट्विटर- फेसबुक पर रहें और हमारा कमल खिले.
केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं
उन्होंने कहा कि अध्यादेश को लेकर केजरीवाल तमाम पार्टियों को इकट्ठा कर रहे हैं. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री गिरगिट की तरह हैं जो रंग बदलना जानते हैं. क्या बोलना है क्या नहीं बोलना, कौन सा मुद्दा हो सकता है कौन सा मुद्दा नहीं हो सकता है ये उनको नहीं पता. बस भारत भ्रमण पर निकले हैं. अध्यादेश को लेकर उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा.