Thursday, December 12, 2024

अधीर रंजन चौधरी संसद से Suspend, सदन की अवमानना का लगा आरोप

दिल्ली: विपक्ष की मजबूत आवाज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को संसद से सस्पेंड Suspend कर दिया गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण के बाद ये फैसला लिया गया . संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी का व्यवहार सदन की गरिमा के खिलाफ है. इसलिए उन्हें सस्पेंड Suspend किया जाता है.

Suspend करने का प्रस्ताव पास

अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ ये प्रस्ताव संसद में लाया गया था. उसमें ये कहा गया कि अधीर रंजन चौधरी बार बार मना करने के बावजूद संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करते हैं. जब भी पीएम या गृह मंत्री या कोई पक्ष का नेता बोलता है तो अधीर रंजन बीच में टोकते हैं और शोर मचाते हैं. बोलने नहीं देते हैं. उन्हें कई बार स्पीकर ने भी समझाया . कई बार पक्ष के साथी नेताओं ने भी समझाया लेकिन उनकी आदत नहीं गई. उनकी हरकत सदन की अवमानना है जिसकी जांच संसदीय कमिटी करेगी. जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक के लिए अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड Suspend किया जाता है.

वोटिंग के बाद हुआ फैसला

संसदीय कार्यमंत्री के इस प्रस्ताव को स्पीकर ने स्वीकार करते हुए वोटिंग भी करवाई. चूंकि वोटिंग के समय केवल सत्ता पक्ष के ही लोग मौजूद थे. विपक्ष वाकआउट कर चुका था इसलिए  अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने के प्रस्ताव के पक्ष में ही वोट पड़े और स्पीकर ने उन्हें सस्पेंड घोषित कर दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news