श्रीगंगानगर(राजस्थान)
श्री गंगानगर पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने आया है. पुलिसकर्मी बिना गिरफ्तारी वारंट के एक युवक को अपनी गाड़ी में उठकर ले जा रही थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की गाड़ी के सामने स्थानीय विधायक आ गये और उन्होंने जब पुलिसकर्मी से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिसकर्मी हकलाने लगे.
ये मामला श्रीगंगानगर के समेजा की है.रायसिंहनगर के विधायक सुभाष लूथरा ने जब पुलिस की गाड़ी रुकवा कर पूछताछ की और पूछा कि किस मामले में स्थानीय नागरिक को ले जा रहे हैं तो पुलिसकर्मी हकलान लगे और कहने लगे कि कुछ पूछताछ करनी है. किस बारे में किस मामले मे पूछताछ कहना है इसका जवाब पुलिसकर्मी के पास नहीं था.
विधायक की नाराजगी के बाद पुलिसकर्मी ग्रामीण को वापस छोड़ कर आए .पुलिसकर्मी और विधायक के बीच बातचीत का वीडियो वायरल है.पुलिवालों की इस हरकत पर गांव के लोग नराज है और पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग कर रहे हैं.
राजस्थान के श्रीगंगानगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस एक स्थानीय निवासी को बिना गिरफ्तारी वारंट उठाकर ले जा रही है.स्थानीय रायसिंहनगर के विधायक ने मौके पर पहुंचकर जब पुलिसकर्मी से पूछताछ की तो पुलिसकर्मी हकलाने लगे…#RajasthanPolice pic.twitter.com/bbXu6cg8ep
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 31, 2022