Wayanad Rescue Operation:केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में तलाशी और बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी है. जनकारी के मुताबिक अबतक मरने वालों की संख्या 308 हो गई है.
लेफ्टिनेंट कर्नल और मलयालम अभिनेता मोहनलाल पहुंचे वायनाड
शनिवार को मलयालम अभिनेता मोहनलाल ने भूस्खलन प्रभावित वायनाड पहुंचे. मोहनलाल ने भारतीय सेना के सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी. प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल ने बेस कैंप में पहुंचने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “घटनास्थल पर जाकर ही विनाश के पैमाने को समझा जा सकता है. मैं सेना और अन्य स्वयंसेवकों के राहत कार्यों के लिए उनका बहुत आभारी हूं. हम क्षेत्र में पुनर्वास कार्य के लिए विश्वशांति फाउंडेशन से 3 करोड़ रुपये भी दान करेंगे.”
Actor & Lt Col (Hon) @Mohanlal along with his 122 TA Bn visits #Wayanad, bringing hope & support to those affected by the devastating floods! His presence is a morale booster for the relief efforts & a testament to the power of compassion & solidarity.#wecare… pic.twitter.com/TzKadpckij
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) August 3, 2024
Wayanad Rescue Operation: 122 इन्फैंट्री बटालियन का हिस्सा है मोहनलाल
सेना के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित मुंडक्कई, पंचिरिमट्टम क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मुंडक्कई क्षेत्र में करीब 10 मिनट बिताए. निर्देशक मेजर रवि भी अभिनेता के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गए. लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल 122 इन्फैंट्री बटालियन का हिस्सा हैं, जो वायनाड में सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रही है. वे कोझिकोड से सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे और सेना के अधिकारियों से बातचीत की.
चौथे दिन भी जारी है राहत और बचाव का काम
वायनाड में चौथे दिन भी राहत बचाव का काम जारी है. केरल के ADGP(कानून व्यवस्था) एम. आर. अजीत कुमार ने वायनाड भूस्खलन पर बताया, “राहत और बचाव अभियान जारी है, हम सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं, पूरे इलाके को 6 जोन में बांटा गया है, 5 भूमि क्षेत्र और 1 नदी क्षेत्र है। पिछले दो दिनों से हम नदी क्षेत्र पर केंद्रित हैं… पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ वन, अग्निशमन और तट रक्षक अपना काम कर रहे हैं। हमारे पुलिस हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल सर्वेक्षण करने के लिए किया जा रहा है… आज हमें उस सर्च में एक शव मिला है… अभी तक जिला प्रशासन के अनुसार, उन्हें करीब 400 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, हमारे पास ज्यादा डेटा नहीं है.”
ये भी पढ़ें-Paris Olympics 2024 LakshyaSen ने रचा इतिहास, बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे