Saturday, July 19, 2025

बीहड़ में फिर ठांय-ठांय, पेट्रोल पंप लूट के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर

- Advertisement -

भिंड: मध्य प्रदेश के बीहड़ में एक बार फिर हुई ठांय-ठांय. शनिवार को मुठभेड़ में पुलिस ने 2 आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया है, जिससे दोनों घायल हो गए. पुलिस ने लूट गिरोह के 4 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. भिंड के पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया कि, ''पुष्पेंद्र पवैया और आशीष उचादिया एक कार से भाग रहे थे, तभी पुलिस ने शनिवार तड़के भिंड जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ऐचया इलाके के बीहड़ों में वाहन को रोक लिया.

शॉर्ट एनकाउंटर में 2 लुटेरे घायल
भिंड के पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया कि, ''हथियारबंद बदमाशों ने 30 जून को गोहद कस्बे में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. यहां से एक लाख रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और शुक्रवार रात संदिग्धों के स्थान के बारे में सूचना मिली. जानकारी मिली की आरोपी मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ऐचया इलाके में देखे गए हैं और यहां से राजस्थान भागने की फिराक में हैं.''

 

 

गिरफ्तारी से बचने बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
जिसके बाद गोहद और अन्य थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें पुष्पेंद्र पवैया और आशीष उचादिया के पैर में चोट लग गई. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने उनके दो अन्य साथियों भानुप्रताप पवैया और आकाश कडेरे को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और कार बरामद की है.

पुष्पेंद्र पवैया कई डकैतियों का कथित मास्टरमाइंड है और उसके खिलाफ भिंड, मुरैना और ग्वालियर में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस ने पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

मैनेजर को बंधक बनाकर लूट
बता दें कि घटना 30 जून 2025 को रात करीब 3 बजे हुई थी. 3 बदमाश गोहद कस्बे में स्थित कनिष्का पेट्रोल पंप पहुंचे. जबकि उनका एक साथी बाहर निगरानी कर रहा था. आरोप है कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर रतन सिंह को नींद से जगाया और कट्टा दिखाकर उनके साथ मारपीट की. साथ ही दांतों से काटा भी. उससे तिजोरी खुलवाई और उसमें रखे एक लाख रुपये और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद सुबह मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news