Friday, November 8, 2024

Buxar 70 lakh Jewelery Theft : शिक्षक के घर चोरी की बड़ी वारदात, चोरों ने उड़ाये 70 लाख के जेवरात.

Buxar 70 lakh Jewelery Theft : बक्सर के मुसफिरगंज में गुरुवार रात चोरों ने एक शिक्षक के घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने  शिक्षक के घर पर बेटी की शादी के लिए बनाये गये  70 लाख के जेवरात और  पांच लाख नगद पर हाथ फेर दिया, सारा माल उड़ा ले गये. घटना के समय घर के मालिक घऱ पर नहीं थे.  शिक्षक का पूरा परिवार यूपी के बलिया, अपने गांव गया हुआ था. घटना के जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

Buxar 70 lakh Jewelery Theft ताला तोड़कर सारे जेवर नकद लूट ले गये चोर

घटना के बारे में घर के मालिक वीरेंद्र बहादुर सिंह के पुत्र जोशी सिंह ने बताया कि वे लोग सपरिवार उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित चौरा गांव गए हुए थे, वहां उनका पैतृक गांव है. कुछ महीनों बाद उनके घर में शादी होने वाली है. जिसकी तैयारी के सिलसिले में वो लोग गांव गये हुए थे. जरुरी काम था इसलिए घर में ताला बंद करके गांव चले गए थे.  शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने घऱ का ताला टूटा होने की खबर दी  तो मामले का पता चला. जानकारी मिलने पर पूरा परिवार भागा भागा बक्सर पहुंचा तो पाया कि घर के अंदर रखे बक्से और अलमारियों के अंदर रखे गये सारे गहने और नकदी की चोरी हो गई है.

 सीसीटीवी के जरिये पुलिस ढूंढ़ रही है सुराग 

इतनी बड़ी चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस अब सबूतों के सुराग के लिए  घर के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है. जानकारी के मुताबिक घटना करीब रात के 2 बजे से 3 बजे की बीच हुई. शादी वाले घर मे चोरी का वारदात से सभी लोग सकते हैं. परिवार का सारा धन चोर ले गये.

चोरी की वारदात में किसी नजदीकी का हो सकता है हाथ- पुलिस

प्रारभि जांच के बाद पुलिस ये मान कर चल रही है कि घटना को अंजाम देने में किसी नजदीका का हाथ हो सकता है, क्योंकि चोरों ने केवल उन्हीं अलमारी या बक्शे के ताले तोड़े हैं जिसमें गहने और कैश रखे थे. पुलिस मामले में अलग अलग बिंदुओ पर भी जांच कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news